पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के दौरान केंद्र सरकार पर ज़ोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार के हर हिस्से में जाएगी क्योंकि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहती है और महागठबंधन के पक्ष में माहौल बन चुका है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता अब झूठे वादों और धोखे से तंग आ चुकी है। बिहार के लोगों को रोजगार, शिक्षा और विकास चाहिए, न कि सिर्फ वादों का जाल।
उन्होंने छठ पर्व के दौरान बिहार आने वाली विशेष ट्रेनों की कमी को लेकर केंद्र सरकार और रेल मंत्री पर सवाल उठाए। तेजस्वी ने कहा कि रेल मंत्री ने दावा किया था कि बिहार के लिए 12,000 विशेष ट्रेनें चलेंगी, लेकिन लोगों ने सच्चाई देखी।
उन्होंने कहा कि लोग ठूस-ठूसकर ट्रेनों में सफर कर रहे थे, कई लोगों को खड़े होकर या शौचालयों में यात्रा करनी पड़ी। तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर छठ जैसे आस्था के महापर्व पर भी बिहार के लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।
तेजस्वी ने कहा कि उनके भाई-बहन जो रोजी-रोटी के लिए बाहर गए हुए थे, छठ में अपने घर लौटना चाहते थे। लेकिन उन्हें अमानवीय परिस्थितियों में यात्रा करनी पड़ी। यह सोचकर बहुत दुख होता है।
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार में अब जनता पूरी तरह बदलाव चाहती है। लोगों ने बेरोज़गारी, पलायन और झूठे वादों से मुक्ति पाने का मन बना लिया है। जनता इस बार महागठबंधन के साथ है।
उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को केवल झूठे दावों और अधूरे प्रोजेक्ट्स का राज्य बना दिया है। उन्होंने वादा किया कि महागठबंधन रोजगार देगा, शिक्षा को मजबूत करेगा और हर परिवार की आमदनी बढ़ाने का काम करेगा।
दूसरे चरण के मतदान को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद और महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव में उतर चुके हैं और जनता अब बदलाव के साथ है।
तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ आम जनता के मुद्दों को फिर से प्रमुखता से उठाकर चुनावी माहौल को गर्म कर दिया है।
*#WATCH पटना (बिहार): RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, आज हम लोग का चुनाव प्रचार है और हमें बिहार के हर जगह जाना है और इस बार बिहार की जनता बदलाव की मूड में हैं...जो लोग बिहार से पलायन किए हुए जो रोजी-रोटी के बाहर गए हुए थे वो छठ में किस तरह से वापस आए वो आपने देखा होगा...ये देखकर… pic.twitter.com/7nIkh5nfk9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 28, 2025
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग ट्रायल क्यों विफल रहा? IIT कानपुर के निदेशक ने बताई वजह
दो वोटर आईडी पर प्रशांत किशोर का पलटवार: चुनाव आयोग के नोटिस का कोई मतलब नहीं
तूफानी हवा में बाज का कमाल: लोमड़ी को पंजे में दबाकर ले उड़ा, देखकर रह जाएंगे दंग
आधे घंटे की उड़ान, चिंगारी और बारिश की उम्मीद: दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का सफल परीक्षण!
बिग बॉस 19: क्या अमाल को इमेज सुधारने की कोचिंग दे रहे हैं बिग बॉस? बसीर के खुलासे पर भड़के दर्शक
आपको डांटा, चिल्लाया, लेकिन... : जयपुर के पूर्व पुलिस कमिश्नर का भावुक विदाई संदेश वायरल
बीजेपी की धमकी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने की पूरी, लैंड रेगुलराइजेशन बिल पर हंगामा
आठवां वेतन आयोग: केंद्र सरकार की मंजूरी, लाखों कर्मचारियों को होगा फायदा
महागठबंधन का घोषणापत्र आने से पहले तेजस्वी का बड़ा ऐलान: बिहार के हर कोने में जाएंगे और...
शाहपुरा में भीषण बस हादसा: हाईटेंशन तार से टकराते ही आग, दो की मौत, दर्जन भर घायल