जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने दो वोटर आईडी मामले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि वे 2019 से बिहार के करगहर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हैं।
किशोर के अनुसार, दो साल तक जब वे कोलकाता में थे, तब उन्होंने वहां अपना मतदाता पहचान पत्र बनवाया था।
2021 से उनका मतदाता पहचान पत्र करगहर विधानसभा क्षेत्र का है।
प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि यदि चुनाव आयोग के अनुसार उनका नाम दो जगहों पर दर्ज है, तो बिहार में एसआईआर (Systematic Voter Education and Electoral Participation) होने के बावजूद उनका नाम क्यों नहीं काटा गया?
उन्होंने यह भी पूछा कि चुनाव आयोग एसआईआर का इस्तेमाल करके लोगों को क्यों परेशान कर रहा है।
किशोर ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर चुनाव आयोग इस मामले पर नोटिस जारी करता है, तो इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने प्रशांत किशोर को दो वोटर आईडी के मामले में चुनावी उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया है।
आरोप है कि उनका नाम बिहार और पश्चिम बंगाल की वोटर लिस्ट में दर्ज है, जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के तहत प्रतिबंधित है।
उन्हें इस मामले में तीन दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है।
इस मुद्दे पर जन सुराज पार्टी ने भी स्पष्टीकरण दिया है।
पार्टी प्रवक्ता सौरभ सिंह ने बताया कि प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल वाली वोटर आईडी रद्द कराने के लिए पहले ही आवेदन दे दिया था, लेकिन चुनाव आयोग की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है।
सौरभ सिंह के अनुसार, 2021 में जब प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में काम कर रहे थे, तब उन्होंने वहां वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने काम या व्यवसाय के लिए किसी दूसरे राज्य में रहता है, तो वह वहां वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकता है।
*#WATCH | Araria, Bihar | Jan Suraaj Founder Prashant Kishor says, I am a voter from the Kargahar Assembly constituency since 2019. For two years, when I was in Kolkata, I had made a voter ID card there. Since 2021, my voter ID has been for the Kargahar Assembly constituency. If… https://t.co/dtg5QOoKH1 pic.twitter.com/XE464wFfWT
— ANI (@ANI) October 28, 2025
क्या बिहार में बीजेपी प्रत्याशी को जनता ने पहनाई जूते की माला? जानिए असल कहानी
दिल्ली में कृत्रिम बारिश: क्या आसमान से बरसेगी राहत? इन इलाकों में है उम्मीद!
मेलिसा तूफान: मौत बनकर जमैका की ओर, अमेरिकी वायुसेना का डरावना वीडियो जारी
डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल पुरस्कार के लिए नामित करेगा जापान!
बाथरूम में किंग कोबरा को नहलाया, सांसें थमीं!
दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के बाद हल्की बारिश, प्रदूषण से राहत की उम्मीद
हर परिवार को सरकारी नौकरी, महिलाओं को 2500 रुपये! तेजस्वी के 20 बड़े वादे
बिहार चुनाव: महागठबंधन का तेजस्वी प्रण पत्र जारी, नौकरी से लेकर मुफ्त बिजली तक बड़े वादे!
खुद को अफसर बताने वाली महिला का ट्रेन में हंगामा, TTE को धमकी!
बीजेपी की धमकी नेशनल कॉन्फ्रेंस ने की पूरी, लैंड रेगुलराइजेशन बिल पर हंगामा