पटनावासियों के लिए खुशखबरी है! राजधानी में अब मुंबई की तर्ज पर पहली ओपन डबल डेकर बस सेवा शुरू हो गई है. पर्यटक अब इस बस से पटना की सैर कर सकेंगे. राज्य पर्यटन विकास निगम ने जेपी गंगा पथ पर यह सेवा शुरू की है.
पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने बस का उद्घाटन किया. यह बस दीघा स्थित पर्यटन घाट से कंगन घाट के बीच जेपी गंगा पथ पर चलेगी.
यह बस आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें 40 सीटें हैं, जिनमें से 20 ऊपर खुले तल पर और 20 नीचे वातानुकूलित हैं. बस में टॉयलेट और रेफ्रिजरेटर भी हैं. पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों की जानकारी देने के लिए एक गाइड भी साथ में रहेगा.
पर्यटन विभाग जेपी गंगा पथ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रहा है. यह बस पर्यटकों को पर्यटन घाट से कंगन घाट तक लगभग 15 किलोमीटर का सफर कराएगी.
यह डबल डेकर बस शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक जे.पी. गंगा पथ गोलम्बर, सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु, चित्रगुप्त मंदिर और कंगन घाट जैसे ऐतिहासिक स्थलों का दर्शन कराएगी.
डबल डेकर बस का किराया 100 रुपये प्रति व्यक्ति (दोनों ओर की यात्रा) और 50 रुपये प्रति व्यक्ति (एक ओर की यात्रा) निर्धारित किया गया है. फिलहाल एक बस का संचालन होगा. यदि यह सफल रहा, तो बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. बस 20-25 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी.
पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने कहा कि यह डबल डेकर बस पर्यटकों को गंगा दर्शन का शानदार अनुभव देगी. बीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक नंद किशोर ने कहा कि इस पहल से बिहार में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
*पर्यटन विभाग द्वारा जेपी गंगा पथ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां आने वाले पर्यटकों को अब डबल डेकर बस से पर्यटन घाट से कंगन घाट तक करीब 15 किलोमीटर का सफर पर्यटकों को गंगा के किनारे डबल डेकर बस से परिभ्रमण कराया जायेगा। पर्यटकों को सुविधा देने को लेकर डबल… pic.twitter.com/gIFS3bvcxf
— Bihar Tourism (@TourismBiharGov) September 2, 2025
भारतीय सेना का खास हथियार: रूस-यूक्रेन की ऑफ-रोडर गाड़ियां, जो हर मुश्किल को करती हैं आसान!
चाय बनाई… बाढ़ पीड़ितों ने ऐसा क्या किया कि हरभजन सिंह भी हुए इमोशनल
धोनी के हुक्का मीम्स की बाढ़: क्या है इस कहानी का सच?
सुखोई से पलटा ट्रंप पर वार, भारत-रूस का कॉम्बैट जेट ऑपरेशन !
टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर नहीं बन पाएंगी ये कंपनियां - BCCI का सख्त निर्देश!
हम जीत गए हैं : मनोज जरांगे का ऐलान, आज रात मुंबई छोड़ेंगे
दुर्गा पूजा के लिए रेलवे का तोहफा: अगले हफ्ते से शुरू होंगी 3 विशेष ट्रेनें
पुतिन-किम जोंग संग 26 देशों के नेता, अमेरिका तक मारक मिसाइलें और 80 हजार कबूतर: चीन का यादगार विजय दिवस
भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का खतरा, अगले 48 घंटे अलर्ट पर
मनाली की उफनती नदी में फंसा बेजुबान, मौत से जंग जीत बना हीरो