भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयासरत है, खासकर त्योहारों के मौसम में। इस बार, रेलवे ने दुर्गा पूजा के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
पहली ट्रेन पुरी से पटना के बीच चलेगी। यह ट्रेन (08439) 13 सितंबर से हर शनिवार को दोपहर 2:55 बजे पुरी से रवाना होगी। यह ट्रेन 13 सितंबर से 29 नवंबर तक चलेगी और कुल 24 फेरे लगाएगी (12 पुरी से पटना और 12 पटना से पुरी)। पटना से पुरी के लिए पहली ट्रेन (08440) 14 सितंबर को चलेगी और 30 नवंबर को अंतिम यात्रा होगी।
दूसरी ट्रेन विशाखापट्टनम से बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल के बीच चलेगी। यह ट्रेन (03208 और 03207) 14 सितंबर से शुरू होगी और नवंबर तक साप्ताहिक रूप से चलेगी। विशाखापट्टनम से पहली ट्रेन 14 सितंबर (शनिवार) को शाम 5:20 बजे रवाना होगी, जबकि बेंगलुरु से पहली ट्रेन 15 सितंबर को दोपहर 3:55 बजे रवाना होगी। दोनों रूटों के बीच कुल 12-12 फेरे लगेंगे। विशाखापट्टनम से ट्रेन संख्या 03208 हर हफ्ते 30 नवंबर तक चलेगी। बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल से ट्रेन संख्या 03207 की पहली यात्रा 15 सितंबर को होगी और अंतिम यात्रा 1 दिसंबर को होगी।
तीसरी विशेष ट्रेन धनबाद से गोरखपुर के लिए चलेगी। यह ट्रेन (03677/03678) 21 सितंबर से धनबाद से गोरखपुर के लिए रवाना होगी और 22 सितंबर को गोरखपुर से धनबाद के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन 21 सितंबर से 1 दिसंबर तक चलेगी। प्रत्येक रविवार को रात 8:45 बजे धनबाद से और प्रत्येक सोमवार को दोपहर 3:30 बजे गोरखपुर से यह साप्ताहिक विशेष ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन कुल 20 चक्कर लगाएगी। धनबाद से 21 सितंबर से 30 नवंबर तक ट्रेन कुल 10 चक्कर लगाएगी, जबकि गोरखपुर से 22 सितंबर से 1 दिसंबर तक अपने सफर में 10 फेरे लगाएगी।
इन पूजा स्पेशल ट्रेनों से त्योहारों के दौरान लोगों को अपने प्रियजनों तक पहुंचने में आसानी होगी।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) September 2, 2025*
कट्टे पर डिस्को : तेजस्वी के मरीन ड्राइव वाले वीडियो पर मांझी का तंज
वो सही बोल रहे हैं, किसी को हक नहीं... : पीएम मोदी की मां के अपमान पर लालू यादव की बेटी का पलटवार
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को किया तहस-नहस...एशिया कप से पहले औकात दिखाई, 5 दिन में ही लिया बदला
175 वस्तुओं पर जीएसटी घटने की तैयारी, निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बैठक शुरू
4 जून को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, बोले - हमने अपनों को खो दिया...
महाआर्यमन सिंधिया बने MPCA अध्यक्ष, तोड़ा दादा और पिता का रिकॉर्ड!
क्या तारक मेहता में बनेंगे नए जेठालाल-दयाबेन? इन बातों से मिल रहे संकेत!
राष्ट्र विरोधी विदेशियों की भारत में नो एंट्री , नए आव्रजन नियमों का कड़ाई से पालन!
अपनी हरी भरी ट्रेन से 20 घंटे का सफर तय कर चीन पहुंचे किम जोंग उन, जानिए इस शाही सवारी की खासियत
ट्रेन में कूलर! यात्री का देसी जुगाड़ देख हैरान हुए लोग