अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज में शानदार वापसी करते हुए पाकिस्तान को 18 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान से मिली हार का बदला ले लिया गया.
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान के 3 मैचों में 4 अंक हो गए हैं. उसने अपने पिछले मुकाबले में यूएई को हराया था.
दूसरी ओर, पाकिस्तान की 3 मैचों में यह पहली हार है और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसके खाते में भी 3 अंक हैं, लेकिन वह नेट रनरेट में अफगान टीम से पीछे है.
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उसने 20 ओवरों में 5 विकेट पर 169 रन बनाए.
सदिकुल्लाह अटल ने 45 गेंदों पर 64 रन बनाए. इस दौरान 3 छक्के और 3 चौके लगाए.
इब्राहिम जादरान ने भी अटल जैसी पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों पर 65 रन बनाए. जादरान ने आठ चौके और एक छक्का लगाया.
पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए.
हारिस रऊफ, मोहम्मद नवाज और सुफियान मुकीम की जबरदस्त कुटाई हुई. हारिस ने 3 ओवरों में 38 तो नवाज ने 2 ओवरों में 24 रन लुटाए. मुकीम भी रन देने में पीछे नहीं रहें और 3 ओवरों में 33 रन खा गए.
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 151 रन ही बना सकी.
उसकी हालत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 10वें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
रऊफ ने 16 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से नाबाद 34 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
उनके अलावा पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी 25 से अधिक रन नहीं बना सका.
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया. फजलहक फारूकी, मोहम्मद नबी, राशिद खान और नूर अहमद ने दो-दो लेकर पाकिस्तानी बैटिंग को तहस-नहस कर दिया.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी की हालत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि आठ में से सिर्फ दो बल्लेबाज ही 20 रन के पार पहुंच पाए.
फखर जमान ने 18 गेंदों पर 25 और कप्तान सलमान आगा ने 15 गेंदों पर 20 रन बनाए.
साहिबजादा फरहान ने 18, फहीम अशरफ ने 14 और मोहम्मद नवाज ने 12 बनाए.
हसन नवाज 9 और विकेटकीपर मोहम्मद हारिस 1 रन ही बना पाए. ओपनर सैम अयूब खाता भी नहीं खोल पाए.
पाकिस्तान की टीम अब 4 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी.
उसके अगले दिन अफगानिस्तान का सामना यूएई से होगा.
7 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
यूएई को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है और उसे फाइनल में पहुंचने के लिए अपने दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी.
𝐑𝐮𝐧𝐬: 𝟔𝟓
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) September 2, 2025
𝐁𝐚𝐥𝐥𝐬: 𝟒𝟓
𝐅𝐨𝐮𝐫𝐬: 𝟖
𝐒𝐢𝐱𝐞𝐬: 𝟏
𝐒. 𝐑𝐚𝐭𝐞: 𝟏𝟒𝟒.𝟒𝟒@IZadran18 put on a fine batting effort to grab the PoTM award! 🤩🏅#AFGvPAK | #GloriousNationVictoriousTeam | #WeStandwithKunar pic.twitter.com/zIRzt6BYdu
अमेरिकी स्पेस कमांड: कोलोराडो से अलाबामा, ट्रंप का बड़ा ऐलान!
पुतिन से मुलाकात के बाद किम जोंग उन की टीम ने मिटाए सारे सबूत!
यमुना का तांडव: दिल्ली में हाहाकार, मॉनेस्ट्री मार्केट जलमग्न, NDRF तैनात
पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी और तेजस्वी का डांस: बिहार की सियासत में दिन भर छाया रहा उबाल
मेरी मां बीच से फाड़ देंगी! - भाजपा MLA की बेटी का सपा कार्यकर्ताओं को करारा जवाब, मचा हंगामा
मोदी और केजरीवाल: गालियों की लिस्ट का वायरल वीडियो!
के. कविता का बीआरएस से इस्तीफा: रेवंत रेड्डी और हरीश राव पर परिवार तोड़ने का आरोप, पिता से लगाई गुहार
दुर्गा पूजा के लिए रेलवे का तोहफा: अगले हफ्ते से शुरू होंगी 3 विशेष ट्रेनें
भारी बारिश का कहर: उत्तर भारत में स्कूल बंद, अलर्ट जारी!
पटना में हथियारों का जखीरा बरामद, बालू कारोबारियों और मुखिया के ठिकानों पर छापेमारी!