बिहार की राजनीति में सोमवार को गरमाहट बनी रही. इसके दो मुख्य कारण थे: पहला, प्रधानमंत्री मोदी से जुड़ा मामला, और दूसरा, राजद नेता तेजस्वी यादव से संबंधित घटनाक्रम.
वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी के लिए कथित तौर पर अपमानजनक शब्द कहे जाने को लेकर भाजपा पहले से ही आक्रोशित थी. सोमवार को यह मुद्दा और अधिक भड़क गया. एनडीए ने एकजुट होकर बिहार बंद का ऐलान तक कर दिया है.
वहीं, तेजस्वी यादव के डांस वाले रील्स वीडियो दिन भर सोशल मीडिया पर छाए रहे, जिन पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार आती रहीं.
जब नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने बिहार में विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उनकी मां के लिए कहे गए अपमानजनक शब्दों पर अपनी नाराजगी जताई, तो यह मुद्दा और गरमा गया. एनडीए घटना के बाद से ही विरोध जता रहा था, लेकिन सोमवार को पीएम मोदी अपनी मां को याद करके भावुक हो गए. इसके बाद एनडीए नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए विपक्ष पर हमले तेज कर दिए. पीएम मोदी की मां के अपमान के मुद्दे पर एनडीए के सभी दलों ने 4 सितंबर को बिहार बंद का भी ऐलान किया है.
यह मामला तब सामने आया जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्षी नेता वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के कई जिलों में गए. जब यह यात्रा दरभंगा पहुंची तो एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दरभंगा में उनके स्वागत के लिए सजाए गए मंच से पीएम मोदी की मां के लिए कथित तौर पर अपमानजनक शब्द कहे गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. भाजपा ने एफआईआर दर्ज करवाई और पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रिजवी को गिरफ्तार भी कर लिया. स्वागत मंच तैयार करने वाले मोहम्मद नौशाद ने माफी मांग ली. इस घटना का विरोध भी हुआ. भाजपा ने जिलों में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
दूसरा मामला तेजस्वी यादव से जुड़ा है, जो सोमवार को दिनभर सुर्खियों में रहा. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिनमें तेजस्वी यादव कुछ युवकों के साथ डांस करते दिख रहे हैं. ये वीडियो पटना के मरीन ड्राइव के बताए जा रहे हैं.
जब रील्स वीडियो वायरल होने लगे, तो तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वोटर अधिकार यात्रा के समापन के बाद सिंगापुर से आए उनके भांजे ने ड्राइव पर चलने को कहा. इस दौरान रास्ते में सड़क पर कुछ युवक रील्स वीडियो बना रहे थे. उन्होंने आग्रह किया तो तेजस्वी भी उनके साथ रील्स में शामिल हो गए.
तेजस्वी यादव के रील्स वाले वीडियो के वायरल होने पर एनडीए नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासन है. उन्होंने लालू-राबड़ी शासनकाल पर निशाना साधते हुए लिखा कि जंगल राज वाले लालू परिवार की सरकार होती तो तेजस्वी यादव सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों द्वारा उठा लिए जाते और मुख्यमंत्री निवास पर कट्टे पर डिस्को कर रहे होते.
*#WATCH | Patna | At an event in Bihar today, Prime Minister Narendra Modi responded to the derogatory remarks on him and his late mother at a Mahagathbandhan event last month.
— ANI (@ANI) September 2, 2025
Bihar BJP President Dilip Jaiswal breaks down as he watches PM Modi speak. pic.twitter.com/qpH9FAU83e
भारत से रिश्ते अच्छे, पर टैरिफ हटाने से इनकार: अमेरिकी राष्ट्रपति का कड़ा रुख
भारी बारिश का कहर: उत्तर भारत में स्कूल बंद, अलर्ट जारी!
मैंने यह नहीं किया, तो मैं ड्रॉप हो गया : इरफान पठान का धोनी पर आरोप, पुराना कमेंट वायरल
यमुना का तांडव: दिल्ली में हाहाकार, मॉनेस्ट्री मार्केट जलमग्न, NDRF तैनात
सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणियां: पीएम मोदी की मां के अपमान पर कांग्रेस का पलटवार
एडेन मारक्रम का धमाका, तोड़ा क्रिस मॉरिस का 9 साल पुराना रिकॉर्ड!
पवन खेड़ा को चुनाव आयोग का नोटिस: दो वोटर आईडी होने पर बीजेपी ने लगाए आरोप
गर्लफ्रेंड की गलती की सज़ा गांव को: प्रेमी ने काटी बिजली, हुआ अंधेरा!
पंजाब बाढ़: IPS अफसरों ने CM राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन
बिहार में सियासी भूचाल: राहुल-तेजस्वी पर गाली देने का आरोप, 4 सितंबर को एनडीए का बंद का ऐलान