पटना के रानीतालाब थाना इलाके में पुलिस ने धाना पंचायत के मुखिया राहुल कुमार सहित तीन बालू कारोबारियों के 12 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।
पुलिस ने सात हथियार, 462 जिंदा कारतूस, 70 खोखा, एक थार गाड़ी, एक फाइटर, एक चाकू और 10 मैगजीन बरामद की हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बालू कारोबारी गौतम कुमार उर्फ शोल्डी को गिरफ्तार कर लिया है। शोल्डी पर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस का मानना है कि शोल्डी बालू के कारोबार में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए हथियारों का इंतजाम कर रहा था।
बरामद दो राइफलें लाइसेंसी हैं, जिनके लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। इसके अतिरिक्त, बरामद एक पिस्टल का लाइसेंस मणिपुर का है।
सिटी एसपी वेस्ट भानू प्रताप सिंह के नेतृत्व में दानापुर, रानी तालाब, नौबतपुर और बेऊर थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
शोल्डी के पास से दो पिस्टल, दो खाली मैगजीन और 110 कारतूस बरामद हुए हैं। उसकी थार गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।
शोल्डी की निशानदेही पर पुलिस ने गांव के ही बालू कारोबारी बृजबिहारी यादव के घर पर भी छापेमारी की। वहां से 2 देशी पिस्टल, 4 खाली मैगजीन और 19 कारतूस बरामद किए गए।
इसके अतिरिक्त, धाना पंचायत के मुखिया राहुल कुमार के घर से 1 राइफल, 1 मैगजीन और 211 कारतूस जब्त किए गए।
राहुल के करीबी हरख प्रसाद के ठिकाने से 1 राइफल, 1 दोनाली बंदूक, 32 कारतूस और 19 खोखा बरामद हुए हैं।
सोमवार की देर रात तक करीब 100 पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम ने इन सभी ठिकानों पर छापेमारी की।
सिटी एसपी वेस्ट भानू प्रताप ने बताया कि गिरफ्तार शोल्डी पूरे बालू के अवैध धंधे का मास्टरमाइंड है।
उन्होंने यह भी बताया कि मणिपुर या नागालैंड के हथियार पटना में अवैध ही माने जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि धाना पंचायत के मुखिया राहुल कुमार के चाचा रामाकांत यादव की हत्या 10 जुलाई 2025 को कर दी गई थी। वे भी बालू कारोबारी थे। बिहटा, बिक्रम, मनेर आदि जगहों पर बालू का अवैध कारोबार काफी दिनों से चल रहा है और इसके कारण कई हत्याएं हो चुकी हैं।
*पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई .....
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) September 2, 2025
दिनांक 01/02.09.25 की रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि #रानितालाब थानान्तर्गत निवासी गौतम कुमार उर्फ़ शेल्डी जो बालू माफिया के रूप में कार्य करता है और लोगो के बीच में भय और दबदबा बनाने के लिए अवैध हथियार एवं गोली रखता है।
उक्त सूचना का सत्यापन… pic.twitter.com/c9R6FPjbb1
किम जोंग उन के जाने के बाद मची अफ़रा-तफ़री: कुर्सियां और गिलास तक सैनिटाइज!
क्या भारत पर टैरिफ हटाएंगे ट्रंप या करेंगे और सख़्त? आज होगा बड़ा फैसला!
अनंत अंबानी ने किए लालबागचा राजा के दर्शन, दोस्त शिखर पहाड़िया भी साथ
पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी और तेजस्वी का डांस: बिहार की सियासत में दिन भर छाया रहा उबाल
अफगानिस्तान में भूकंप: भारत ने भेजी 21 टन राहत सामग्री, जयशंकर ने कहा - मदद जारी रहेगी
पंजाब-हरियाणा में बारिश का कहर, पंचकूला में स्कूल वैन पर गिरा पेड़, घायल होने की आशंका!
एसएस राजामौली की SSMB29: पठान को पछाड़, 120 देशों में मचाएगी धमाल!
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में फिर बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
स्टार्क, आसिफ के बाद रिजवान का चौंकाने वाला फैसला! अचानक छोड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
क्या धोनी के लिए हुक्का न लगाने पर खत्म हो गया इरफ़ान पठान का करियर?