पटना में मरीन ड्राइव पर मस्ती करते तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक विवाद छिड़ गया है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है, इसलिए युवाओं को इस तरह खुलकर मस्ती करने का मौका मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि अगर लालू परिवार की जंगलराज वाली सरकार होती, तो तेजस्वी यादव समेत ये सभी युवा लालू यादव के गुंडों द्वारा उठा लिए जाते और मुख्यमंत्री निवास पर कट्टे पर डिस्को कर रहे होते. मांझी ने बिहार में एनडीए सरकार की आवश्यकता पर जोर दिया.
दरअसल, तेजस्वी यादव ने खुद भी एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि सिंगापुर से आए अपने भांजे के कहने पर वे ड्राइव पर निकले थे. रास्ते में कुछ युवा कलाकार मिले जो गाना गा रहे थे और रील्स बना रहे थे. उनके आग्रह पर उन्होंने भी उनके साथ हाथ-पैर आजमाए. तेजस्वी ने कहा कि वे युवाओं की अपेक्षाओं और सपनों के साथ जाति-धर्म से ऊपर उठकर नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे.
तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी मरीन ड्राइव के मस्ती भरे कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. उन्होंने लिखा कि बिहार के युवा बदलाव चाहते हैं और तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ता देखना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं के साथ अनौपचारिक संवाद से उन्हें बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलता है और एक नई ऊर्जा का संचार होता है. रोहिणी आचार्य और तेजस्वी यादव की पत्नी भी वीडियो में नजर आ रही हैं. एक वीडियो में तेजस्वी डांस के स्टेप भी सीखते हुए दिखाई दे रहे हैं.
*बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 2, 2025
जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो @yadavtejashwi सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जातें और मुख्यमंत्री निवास पर पर “कट्टे पर… pic.twitter.com/hmVsmKUB88
इंडोनेशिया में भड़का जन आक्रोश: वेतन वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, दंगे जैसे हालात
पंजाब बाढ़: IPS अफसरों ने CM राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन
पीएम मोदी का भाषण सुनकर भावुक हुए बिहार भाजपा अध्यक्ष, छलके आंसू
बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा दांव: होमगार्ड और ग्राम कचहरी सचिवों की सैलरी में भारी इजाफा!
दिल्ली में दिन दहाड़े अंधेरा: बारिश का रेड अलर्ट जारी!
बारिश और भूस्खलन से मणिमहेश यात्रा बाधित, हजारों यात्री भरमौर में फंसे
अफगानिस्तान में भूकंप: भारत ने भेजी 21 टन राहत सामग्री, जयशंकर ने कहा - मदद जारी रहेगी
लालू राज होता तो कट्टे पर डिस्को होता: तेजस्वी के डांस पर मांझी का तंज
भारी बारिश का कहर जारी: घरों में दुबके लोग, मौसम विभाग का अलर्ट!
जमीन से 20 फीट ऊपर पटरी पर मासूम! हीरो बनकर आया शख्स, ऐसे बचाई जान