पटना के मरीन ड्राइव पर तेजस्वी यादव का एक डांस वीडियो वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस वीडियो पर तंज कसते हुए लालू परिवार पर निशाना साधा है. वहीं, तेजस्वी यादव ने इसे युवाओं से जुड़ने की एक सहज पहल बताया है.
वीडियो में तेजस्वी यादव डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया है.
जीतन राम मांझी ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है. अगर जंगल राज वाले लालू परिवार की सरकार होती, तो तेजस्वी यादव सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों द्वारा उठा लिए जाते और मुख्यमंत्री निवास पर कट्टे पर डिस्को कर रहे होते.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अन्य वीडियो में तेजस्वी यादव युवाओं के साथ मस्ती करते और डांस स्टेप सीखते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में तेजस्वी सड़क के बीच खड़े हैं और चारों ओर युवा डांस कर रहे हैं.
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उत्साह देखा जा रहा है. लोग गाने के अलग-अलग हिस्सों की रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं, जिनमें तेजस्वी को बीच सड़क पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. उनके प्रशंसक लगातार इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और इसे युवाओं से जुड़ने की एक सहज पहल मान रहे हैं.
इससे पहले भी तेजस्वी यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने युवाओं के साथ डांस करते हुए कहा था कि वे नए बिहार के निर्माण के लिए जाति और धर्म से ऊपर उठकर युवाओं की उम्मीदों के साथ जुड़ना चाहते हैं.
*बिहार की चमचमाती हुई खुली सड़क पर आधी रात को डांस करते युवाओं की यह टोली बता रही है कि बिहार में सुशासनी सरकार है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) September 2, 2025
जंगल राज वाले लालू परिवार की यदि सरकार होती तो @yadavtejashwi सहित ये सारे युवा लालू जी के गुंडों के द्वारा उठा लिए जातें और मुख्यमंत्री निवास पर पर “कट्टे पर… pic.twitter.com/hmVsmKUB88
OMG! विदेशी पर्यटक से रिश्वत लेते पकड़े गए ट्रैफिक पुलिसकर्मी, DCP ने लिया एक्शन
एसएस राजामौली की SSMB29: पठान को पछाड़, 120 देशों में मचाएगी धमाल!
फिल्म रिव्यू के नाम पर वसूली: निर्माता परिषद कानूनी कार्रवाई की तैयारी में
दिल्ली में यमुना का कहर: बाढ़ से त्राहिमाम, 7500 लोग बेघर
बीजेपी का पलटवार: पवन खेड़ा की पत्नी के पास भी मिले दो वोटर आईडी कार्ड!
इरफान पठान का धोनी पर निशाना: मेरी आदत नहीं थी कि हुक्का लगाऊं
मैंने यह नहीं किया, तो मैं ड्रॉप हो गया : इरफान पठान का धोनी पर आरोप, पुराना कमेंट वायरल
इलू इलू करने पहुंचा, मिली धुनाई! आशिक की कुटाई का वायरल वीडियो
जमशेदपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डाका, फायरिंग और दुकानदार की पिटाई, सीसीटीवी में कैद वारदात!
सस्पेंशन के बाद के कविता का BRS से इस्तीफा, MLC पद भी छोड़ा, पिता KCR को दी आसपास नज़र रखने की सलाह