सस्पेंशन के बाद के कविता का BRS से इस्तीफा, MLC पद भी छोड़ा, पिता KCR को दी आसपास नज़र रखने की सलाह
News Image

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के. कविता को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया था. यह निर्णय उनके पिता के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने लिया था.

पार्टी से सस्पेंड होने के एक दिन बाद ही कविता ने एमएलसी के पद से भी इस्तीफा दे दिया.

मीडिया से बात करते हुए कविता ने कहा कि तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद वह अलग-अलग मुद्दों को लेकर लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी लोग चाहते हैं कि वे एकजुट होकर न रहें.

सस्पेंड बीआरएस नेता कविता ने अपने पिता से अनुरोध कर कहा कि वह अपने आसपास नजर रखें कि क्या हो रहा है.

उन्होंने अपने भाई रामा राव से कहा कि उनके चचेरे भाई हरीश राव और संतोष उनके हितैषी नहीं हैं, उन पर विश्वास न करें.

साथ ही कविता ने आरोप लगाते हुए कहा कि हरीश और अन्य लोग कांग्रेस और बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और बीआरएस को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

पार्टी से सस्पेंड होने पर कविता ने कहा कि तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि उनके द्वारा किए गए काम पार्टी विरोधी कैसे हो गए. पार्टी के कुछ लोगों ने उनके ऊपर टिप्पणियां की और उन्होंने उनका जवाब दिया.

कविता ने हरीश राव और संतोष के बारे में भी बताते हुए कहा कि जब उनके घरों में सोना होता है, तो इसका मतलब ये नहीं कि पूरा तेलंगाना सुनहरा है.

कविता ने कहा कि उन्होंने अपने भाई केटीआर से उनके खिलाफ साजिश रचने वालों के बारे में भी बात की और उनसे कार्रवाई करने का अनुरोध किया.

कविता ने अपने पिता से अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपने आसपास नजर रखें कि क्या हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रेवंत रेड्डी और हरीश राव ने एक साथ हवाई जहाज में यात्रा करते समय उनके परिवार को तबाह करने की योजना बनाई थी. रेवंत रेड्डी को इसका जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये दोनों लोग उनके परिवार और पार्टी को तबाह करने की योजना बना रहे हैं. कविता ने कहा कि विरोधी नहीं चाहते कि वे एकजुट होकर रहें.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

जयशंकर ने जर्मन मंत्री के समक्ष उठाया अरिहा शाह का मुद्दा, सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा पर जोर

Story 1

कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड... तेजस्वी का मोदी पर तीखा हमला

Story 1

शहबाज शरीफ फिर हुए मोय-मोय: पुतिन के सामने ईयरफोन लगाने में छूटे पसीने, वायरल हुआ वीडियो

Story 1

अपनी हरी भरी ट्रेन से 20 घंटे का सफर तय कर चीन पहुंचे किम जोंग उन, जानिए इस शाही सवारी की खासियत

Story 1

पवन खेड़ा और पत्नी कोटा नीलिमा के पास दो-दो निर्वाचन कार्ड: बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप

Story 1

बस्तर में बाढ़ का कहर, दंतेवाड़ा बेहाल, सीएम साय ने गृहमंत्री को बताई आपबीती

Story 1

चीन में पुतिन और शहबाज की गर्मजोशी भरी मुलाकात, पाक पीएम को रूस आने का न्योता

Story 1

पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी और तेजस्वी का डांस: बिहार की सियासत में दिन भर छाया रहा उबाल

Story 1

करारी हार के बाद इंग्लैंड रैंकिंग में फिसला, वसीम जाफर ने उड़ाया माइकल वॉन का मज़ाक

Story 1

पवन खेड़ा पर दो वोटर आईडी का आरोप, चुनाव आयोग का नोटिस, कांग्रेस नेता ने आयोग को घेरा