पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वे अपने क्रिकेट करियर को लेकर कई बड़े खुलासे करते नजर आ रहे हैं।
2012 में अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गायब होने वाले इरफान ने बताया कि उस समय उनकी स्थिति को सही तरीके से संभाला नहीं गया। माना जाता है कि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के अलावा तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका भी इसमें अहम थी।
इरफान ने एक इंटरव्यू में बताया कि 2008 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मीडिया में खबरें आई थीं कि धोनी उनकी गेंदबाजी से खुश नहीं हैं। इस पर इरफान ने खुद जाकर धोनी से सवाल किया था।
इरफान ने कहा, हां, मैंने पूछा था। मीडिया में बयान आया था कि इरफान अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे। मुझे लगा कि मैंने तो सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है, तो मैंने माही भाई से जाकर बात की। उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, सब ठीक चल रहा है। जब कप्तान खुद कह दे, तो आप भरोसा कर लेते हैं। अगर बार-बार स्पष्टीकरण मांगो, तो अपनी इज्जत पर असर पड़ता है।
इरफान ने धोनी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें कप्तान को खुश करने की आदत नहीं थी।
मेरी आदत नहीं है कि मैं किसी के कमरे में हुक्का लगाऊं या खुशामद करूं। सब जानते हैं। कभी-कभी चुप रहना बेहतर होता है। एक खिलाड़ी का असली काम मैदान पर प्रदर्शन करना है और मैं उसी पर ध्यान देता था।
इरफान पठान ने 2012 में आखिरी वनडे खेला था, जिसमें उन्होंने पांच विकेट भी झटके थे। इसके बावजूद उन्हें दोबारा टीम में जगह नहीं मिली और उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अचानक थम गया।
इरफान पठान ने जब भारतीय टीम में एंट्री की थी, तब लोग उनके पेस और स्विंग को देखकर हैरान रह गए थे। उन्होंने शुरुआती दौर में दुनिया के कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपने स्विंग से परेशान किया। टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले वह भारत के पहले तेज गेंदबाज बने थे। हालांकि, 2007 टी20 विश्व कप के बाद इरफान धीरे-धीरे भारतीय क्रिकेट से गायब होने लगे और एक वक्त ऐसा आया, जब आईपीएल में भी कोई टीम उन्हें खरीदने को तैयार नहीं हुई।
Ms dhoni used to select those players who set hukka for him, i denied and i got dropped - Irfan Pathan pic.twitter.com/tlbFPvYZNU
— Popa 🇮🇳 (@rafalekohli) September 1, 2025
अमेरिकी ट्रेड वार के बीच मोदी बने यूरोप की शांति की चाबी , जर्मनी ने लगाया दांव
पीएम मोदी की मां को गाली देने पर बिहार में बीजेपी का बंद: टायर जलाए, नारेबाजी की!
अजित पवार और IPS अंजलि कृष्णा में तीखी बहस: क्या है पूरा मामला?
स्वदेशी रक्षा में बड़ी छलांग: DRDO ने उद्योग को सौंपी 3 उन्नत तकनीकें
फडणवीस कैबिनेट का बड़ा फैसला: निराधारों को अब ₹2500 की आर्थिक मदद!
जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू, 5 और 18 फीसदी के टैक्स स्लैब को मिली मंजूरी
तेजस्वी यादव ने भाजपा के बिहार बंद को बताया फ्लॉप शो , नागरिकों को जबरन परेशान करने का लगाया आरोप
मिलावटी राजनीति से काम नहीं चलेगा: तेजस्वी का पीएम मोदी पर पलटवार
वायरल फोटो: ये हैं रियल हीरो! 6 घंटे जाम में फंसकर ड्राइवर ने महिला को सुरक्षित पहुंचाया घर, रैपिडो ने दिया इनाम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कैबिनेट मंत्रियों की सौजन्य मुलाकात