लोकप्रिय सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो के सभी किरदार, खासकर जेठालाल और दयाबेन, दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। दयाबेन पिछले 7-8 सालों से शो में नहीं हैं, लेकिन जेठालाल का किरदार लगातार मजबूत बना हुआ है।
हालांकि, हाल के एपिसोड्स में जेठालाल की उपस्थिति कम दिखाई दे रही है। भूतनी वाले एपिसोड में उनकी कोई भूमिका नहीं थी, और अब नई फैमिली वाले ट्रैक में कहानी आत्माराम भिड़े और नए परिवार के इर्द-गिर्द घूम रही है। जेठालाल बाकी किरदारों की तरह ही शो में नजर आ रहे हैं।
ऐसे में, मेकर्स द्वारा लाए गए नए परिवार को देखकर सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या मेकर्स नए जेठालाल और दयाबेन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। रत्न और रूपा नामक नए किरदारों में जेठालाल और दयाबेन की झलक दिखाई दे रही है।
एक यूजर ने तो सोशल मीडिया पर शो की एक क्लिप डालकर लिखा कि असित मोदी नया जेठालाल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, कई फैंस इस बात से खुश नहीं हैं और जेठालाल के बिना शो को अधूरा बता रहे हैं।
आइए जानते हैं किन कारणों से फैंस को ऐसा लग रहा है:
कपड़ों का स्टाइल: रत्न और रूपा का पहनावा जेठालाल और दया की तरह ही है। जेठालाल जैसे डिजाइनर शर्ट पहनते हैं वैसे ही रत्न को डिजाइनर कुर्ता स्टाइल शर्ट में दिखाया गया है। दयाबेन साड़ी तो पहनती थीं, लेकिन वो प्रॉपर जूलरी नेकलेस-चूड़ी-बिंदी के साथ तैयार होती थीं। रूपा को भी सूट के साथ प्रॉपर जूलरी और मेकअप में दिखाया गया है।
व्यापारी: जेठालाल एक व्यापारी है और ईमानदारी से बिजनेस करता है। रत्न को भी ऐसा ही दिखाया गया है। जब महिला मंडल उनसे डिस्काउंट की बात करती हैं तो वो कहते हैं कि डिस्काउंड क्या मैं आपको भाव टू भाव सामान दे दूंगा।
गुस्सा करने का स्टाइल: जेठालाल और रत्न के गुस्सा करने का तरीका भी एक जैसा ही है। जेठालाल पहले गुस्सा करता है और फिर आसपास के लोगों को सफाई देता है और अपनी टोन को कम करता है। रत्न भी ऐसा ही कुछ शो में कर रहे हैं।
दयाबेन की तरह बातचीत: रूपा भी दयाबेन की तरह बातचीत कर रही हैं। वो बात-बात पर बेसब्र हो रही हैं, जैसे दयाबेन शो में हुआ करती थीं।
क्या वास्तव में मेकर्स नए जेठालाल और दयाबेन बनाने की कोशिश कर रहे हैं? यह तो आने वाले एपिसोड्स में ही पता चलेगा।
That means, Jethalal is going to leave the show? 👀 pic.twitter.com/NqOY1xcfwX
— Moonlight🌙 (@Kairavii_Rajput) August 29, 2025
गुरुग्राम में बारिश का कहर: 10 गुना किराया और कमर तक पानी, लोग भूले नहीं पाएंगे वो रात!
पंजाब बाढ़: IPS अफसरों ने CM राहत कोष में दिया एक दिन का वेतन
भारत से रिश्ते अच्छे, पर टैरिफ हटाने से इनकार: अमेरिकी राष्ट्रपति का कड़ा रुख
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट! अगले तीन घंटे में इन जिलों में बिगड़ेगा मौसम
1400 गांव जलमग्न, लाखों बेघर, फसलें नष्ट, 30 से ज़्यादा मौतें!
शी जिनपिंग से मलेशियाई प्रधानमंत्री की पत्नी का इनकार: हाथ मिलाने की जगह नमस्ते , वीडियो वायरल
बाढ़ से त्रस्त पर हताश नहीं पंजाब: जो बोले सो निहाल की शक्ति
मौत को छूकर लौटा बाइक सवार: हेलमेट ने बचाई जान, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
पुतिन से मुलाकात के बाद किम जोंग उन की टीम ने मिटाए सारे सबूत!
जयशंकर ने जर्मन मंत्री के समक्ष उठाया अरिहा शाह का मुद्दा, सांस्कृतिक अधिकारों की रक्षा पर जोर