जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में बादल फटने से लोगों का बुरा हाल है।
मौसम विभाग ने जम्मू क्षेत्र में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश और अचानक बाढ़ की आशंका जताते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
भारी बारिश के कारण माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा मंगलवार को लगातार आठवें दिन भी स्थगित रही। त्रिकुटा पहाड़ियों और कटरा में मंगलवार को भी जोरदार बारिश हुई। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर यात्रा को स्थगित रखा है और सभी मार्गों को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है।
जम्मू जिले के बरमीनी गांव में भारी बारिश के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
जम्मू-कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाले जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थर गिरने के कारण 250 किलोमीटर के मार्ग पर वाहनों की आवाजाही मंगलवार को फिर से स्थगित कर दी गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 2 और 3 सितंबर को जम्मू के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। कठुआ, जम्मू, उधमपुर और रियासी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग ने बादल फटने, अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन या पहाड़ियों से पत्थर गिरने और नदियों और नालों में जल स्तर बढ़ने की संभावना जताई है। लोगों को निचले स्थानों और जल निकायों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में कठुआ जिले में सबसे अधिक 25.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
जम्मू-कश्मीर में मानसून के दौरान बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की कई घटनाओं में काफी तबाही हुई है। 14 अगस्त से किश्तवाड़, कठुआ, रियासी और रामबन जिलों में बादल फटने, भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ में 130 से अधिक लोग मारे गए हैं और 33 लापता हैं। मृतकों में 34 तीर्थयात्री भी शामिल हैं जो 26 अगस्त को वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते में भूस्खलन की चपेट में आ गए थे।
*#WATCH | J&K | Several houses can be seen damaged in the Barmeeni village of Jammu district due to heavy rainfall. pic.twitter.com/CjSOK9aiff
— ANI (@ANI) September 2, 2025
पटना में हथियारों का जखीरा बरामद, बालू कारोबारियों और मुखिया के ठिकानों पर छापेमारी!
दिल्ली में बाढ़ का खतरा टला? AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया हरियाणा कनेक्शन
कैब ड्राइवर की हत्या और जैश का टेरर मॉड्यूल: पंजाब में बड़ा आतंकी षड्यंत्र बेनकाब, कश्मीर से 3 गिरफ्तार
फिर पलटा पाकिस्तान, जूनियर हॉकी विश्वकप से किया किनारा, भारत आने से इनकार
लेटर बम: केसीआर की बेटी कविता पार्टी से बाहर, बीजेपी का खेला शुरू?
अंडरपास डूबे, सड़कें बनीं तालाब, पार्किंग भी जलमग्न: दिल्ली-नोएडा में बारिश का कहर
वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर फिर उठे सवाल, राजस्थान के इस खिलाड़ी के बयान ने मचाया बवाल
लालू राज होता तो कट्टे पर डिस्को होता: तेजस्वी के डांस पर मांझी का तंज
क्या पुतिन का शहबाज़ शरीफ़ को पारंपरिक साझेदार कहना भारत के लिए बढ़ाएगा टेंशन?
अमेरिका की अर्थव्यवस्था रसातल में! मूडीज ने दी मंदी की चेतावनी, बताई 2025 के अंत की तारीख