दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दिल्ली में बाढ़ नहीं आएगी.
भारद्वाज ने इसके पीछे एक खास वजह बताई है. उन्होंने कहा कि 2023 में दिल्ली में बाढ़ इसलिए आई थी क्योंकि हरियाणा ने ITO बैराज से पानी छोड़ा था, लेकिन आगे के गेट बंद रखे थे. इस बार गेट खुले हुए हैं.
भारद्वाज ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि दिल्ली में बाढ़ की कोई स्थिति बन सकती है. 2023 में बाढ़ इसलिए आई क्योंकि हरियाणा सरकार द्वारा संचालित ITO बैराज के गेट बंद थे. हरियाणा ने पीछे से पानी छोड़ दिया था, और आगे से बैराज के गेट नहीं खोले थे, जिसके कारण दिल्ली में बाढ़ आई.
उन्होंने यह भी कहा कि अगर दिल्ली में AAP सरकार होती तो शायद हरियाणा ऐसा कर देता, लेकिन अब वहां बीजेपी सरकार है, इसलिए हरियाणा दिल्ली में बाढ़ लाने की हिम्मत नहीं करेगा.
हालांकि, AAP नेता के इस दावे के विपरीत, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लगातार बाढ़ की तैयारियों का जायजा ले रही हैं और लोगों को आश्वस्त कर रही हैं कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
वजीराबाद और हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण इस साल पहली बार दिल्ली में नदी निकासी के स्तर को पार कर गई. यमुना का पानी निचले इलाकों में घुस गया, जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा.
मुख्यमंत्री गुप्ता ने यमुना के जलस्तर और प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और राहत शिविरों में रह रहे परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि सरकार चौबीसों घंटे निगरानी बनाए हुए है और संबंधित विभाग इसके प्रभाव को कम करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं.
दिल्ली के पुराने पुल के पास यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. 206 मीटर पर पहुंचने पर नदी के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाता है.
गौरतलब है कि 2023 में दिल्ली को बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था, जब भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए थे. पिछले साल 13 जुलाई को यमुना का जलस्तर 208.66 मीटर के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था.
#WATCH | Delhi: On the flood-like situation in Delhi, AAP Delhi President Saurabh Bhardwaj says, I don t think a flood situation can arise in Delhi... The flood in 2023 happened because the gates of the ITO barrage, which is operated by the Haryana government, were closed, and… pic.twitter.com/by41GOfAHg
— ANI (@ANI) September 2, 2025
अंतरिक्ष में भारत की छलांग: स्वदेशी चिप विक्रम-32 से आत्मनिर्भरता की ओर
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम घोषित, 38 वर्षीय विलियम्स की वापसी
मोदी-जिनपिंग-पुतिन का वीडियो पोस्ट कर कैलिफ़ोर्निया गवर्नर ने उड़ाया ट्रम्प का मज़ा
पुतिन-किम जोंग संग 26 देशों के नेता, अमेरिका तक मारक मिसाइलें और 80 हजार कबूतर: चीन का यादगार विजय दिवस
क्या मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को देश की बर्बादी का जिम्मेदार बताया? वायरल वीडियो का सच
किम जोंग उन के उठते ही, कुर्सी को टिशू पेपर से क्यों घिसने लगे उत्तरी कोरियाई अधिकारी?
धोनी के हुक्का मीम्स की बाढ़: क्या है इस कहानी का सच?
दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में फिर बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
एस्केलेटर का डर बना हंसी का पात्र: महिला चढ़ने से डरी, युवक की गोद में गिरी, फिर हुआ हास्यप्रद हादसा
रायपुर के बेबीलोन टावर में भीषण आग, रेस्टोरेंट में फंसे सात लोग बचाए गए