रायपुर के वीआईपी चौक स्थित बेबीलोन टावर में मंगलवार रात लगभग नौ बजे भीषण आग लग गई। आग लगने के समय टावर की सातवीं मंजिल पर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट में करीब 40 लोग मौजूद थे।
आग और धुएं के कारण सात लोग रेस्टोरेंट में ही फंस गए। बचाव दल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। धुएं के कारण सांस लेने में कठिनाई होने के चलते सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। चश्मदीदों के अनुसार आग लिफ्ट के केबल में लगी, जो तेजी से अन्य मंजिलों तक फ़ैल गई।
घटना के समय रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, लेकिन सात लोग अंदर ही फंस गए।
आग लगने के बाद पूरे टाॅवर में धुआं भर गया, जिससे अंदर फंसे लोगों को सांस लेने में भारी कठिनाई होने लगी। धुएं के कारण कुछ लोगों की हालत गंभीर हो गई, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आग लगने की सूचना मिलते ही कलेक्टर गौरव सिंह, एसएसपी लाल उम्मेद सिंह और एसडीएम नंदकुमार चौबे तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य की जिम्मेदारी संभाली।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के लिए तत्परता से कार्रवाई की। कई दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात की गईं। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्र को खाली करवा दिया।
रिपोर्ट के अनुसार, आग मंगलवार रात करीब नौ बजे लिफ्ट के केबल में लगी। यह आग तेजी से पहले, दूसरे और तीसरे फ्लोर तक फैल गई।
बताया जा रहा है कि नौवीं मंजिल पर बने रेस्टोरेंट में लगभग 40 लोग मौजूद थे, जिनमें से सात लोग धुएं और आग की वजह से अंदर फंस गए।
पूर्व में नगर निगम की एसडीआरएफ टीम में कार्यरत रहे तीन दोस्तों, माधव अन्ना, आकाश और सोमेश ने बचाव दल से पहले पहुंचकर कई लोगों की जान बचाई। उन्होंने लोगों को गीले कपड़े से नाक को ढकने का निर्देश दिया, जिससे सभी सुरक्षित रह सकें।
आग में फंसे लोगों ने बताया कि वे घबरा गए थे और जान बचाने के लिए कांच तोड़कर कूदने की तैयारी में थे, लेकिन बचाव दल ने समय पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
*Raipur के बेबीलोन टावर में भीषण आग, रेस्टोरेंट में फंसे सात लोगों को किया गया रेस्क्यू pic.twitter.com/oldH2N6mbo
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 2, 2025
एशिया कप 2025: भारत-पाक महामुकाबले के टिकट बिक्री शुरू, जानिए कीमत और ऑफर्स!
टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर नहीं बन पाएंगी ये कंपनियां - BCCI का सख्त निर्देश!
पटना रैली में RJD के 10% लोग भी नहीं थे, अब क्यों पलट गए पप्पू यादव?
दिल्ली में यमुना का कहर: बाढ़ से त्राहिमाम, 7500 लोग बेघर
रायपुर के बेबीलोन टावर में भीषण आग, रेस्टोरेंट में फंसे सात लोग बचाए गए
बिहार के लिए बड़ा तोहफ़ा: PM मोदी ने जीविका निधि में ₹105 करोड़ हस्तांतरित किए
इजराइल का वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा: नया नक्शा, फिलीस्तीन में हड़कंप!
भारी बारिश से जम्मू-कश्मीर में बाढ़ का खतरा, अगले 48 घंटे अलर्ट पर
मध्य प्रदेश में एडवेंचर का रोमांच: गांधीसागर और कूनो फॉरेस्ट रिट्रीट का आगाज!
1400 गांव जलमग्न, लाखों बेघर, फसलें नष्ट, 30 से ज़्यादा मौतें!