महागठबंधन द्वारा चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के खिलाफ निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में हुआ। समापन के दौरान एक बड़े मार्च का आयोजन किया गया।
कुछ दिन पहले, इसी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ की थी। वे एक खुली जीप में सवार थे, जिस पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। उस समय पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को जननायक बताया था।
लेकिन मंगलवार को पप्पू यादव के सुर बदले हुए नजर आए। समाचार एजेंसी IANS से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 1 सितंबर को पटना में हुए मार्च में RJD के 10% लोग भी शामिल नहीं थे।
पप्पू यादव ने आगे कहा कि पटना के मार्च में महागठबंधन के सहयोगी दलों की भूमिका कम थी। राहुल गांधी के शामिल होने के कारण कांग्रेस की भूमिका अधिक थी। उनके अनुसार, पटना के युवाओं ने स्वतः स्फूर्त होकर इस मार्च में भाग लिया।
पप्पू यादव ने कहा, मार्च में 10 फीसदी भी आरजेडी के लोग शामिल नहीं थे। माले और वीआईपी के कुछ कार्यकर्ता थे। कांग्रेस तो चाहती थी कि गांधी मैदान में एक बड़ी रैली हो, लेकिन गठबंधन में सबको लेकर चलना होता है।
तेजस्वी यादव के साथ अपने संबंधों पर बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि शिकायतें और आरोप-प्रत्यारोप बेमानी हैं। राजनीतिक प्रतिस्पर्धा तो परिवारों में भी होती रही है। उन्होंने माधवराव सिंधिया और उनकी मां का उदाहरण देते हुए कहा कि भले ही उनकी पार्टियां अलग-अलग थीं, लेकिन उनके व्यक्तिगत रिश्ते खराब नहीं थे।
पप्पू यादव ने कहा कि लालू परिवार से उनका पुराना संबंध है। तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने कहा कि उनका दृष्टिकोण अलग है और उनका भी अलग है, लेकिन वे महागठबंधन के स्वाभाविक रिश्तों के अनुरूप साथ-साथ चले हैं।
गौरतलब है कि 24 अगस्त को पप्पू यादव ने राहुल गांधी की मौजूदगी में अपने भाषण की शुरुआत ही तेजस्वी यादव की तारीफ से की थी। उन्होंने कहा था कि बिहार की असली उम्मीद और लगातार संघर्ष करने वाले नेता तेजस्वी यादव हैं। उस समय पप्पू यादव ने तेजस्वी को जननायक करार दिया था और उन्हें बिहार की जनता का असली नेता बताया था। पप्पू यादव का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
*Delhi: On Voter Adhikar Yatra , Purnea MP Pappu Yadav says, The role of the constituent parties was limited in this Yatra. Since Congress leader Rahul Gandhi attended, Congress played a bigger role. The youth of Patna participated on their own. Yesterday, even 10% of RJD… pic.twitter.com/DpjYRD4pkQ
— IANS (@ians_india) September 2, 2025
आग लगी कहीं और, धुआं निकला मुंह से! 8 साल के बच्चे का अनोखा टैलेंट वायरल
एशिया कप में गिल लगाएंगे ताबड़तोड़ चौके-छक्के: इरफान पठान की भविष्यवाणी
पवन खेड़ा और पत्नी कोटा नीलिमा के पास दो-दो निर्वाचन कार्ड: बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप
झारखंड में 3 सितंबर को भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी!
तेजस्वी का कट्टे पर डिस्को बयान: मांझी ने साधा आरजेडी पर निशाना, NDA को बताया जरुरी
इजराइल का वेस्ट बैंक पर कब्ज़ा: नया नक्शा, फिलीस्तीन में हड़कंप!
ILT20 का चौथा सीजन: 2 दिसंबर 2025 से होगा आगाज, जानिए कौन सी टीमें लेंगी हिस्सा!
भावुक हुए मोदी, फफक पड़े जायसवाल: बिहार में बीजेपी को मिला ब्रह्मास्त्र ?
पंजाब में बाढ़ का दर्द: डूबते कुत्ते को मिला तिनके का सहारा, गाय की बेबसी ने रुलाया!
ChatGPT ठप! यूजर्स को नहीं मिल रहे जवाब, एक्स पर शिकायतें