किम जोंग उन के उठते ही, कुर्सी को टिशू पेपर से क्यों घिसने लगे उत्तरी कोरियाई अधिकारी?
News Image

चीन में हाल ही में विश्व नेताओं का एक अनोखा जमावड़ा देखने को मिला. सैन्य परेड के दौरान, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गेस्ट गैलरी में मौजूद थे.

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में, पुतिन और किम की मीटिंग के बाद, उत्तरी कोरियाई अधिकारी किम जोंग उन की कुर्सी को टिशू पेपर से घिसते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर यह क्या हो रहा है?

कुछ देर पहले उसी जगह पर पुतिन और किम की मीटिंग हुई थी. किम बाईं तरफ बैठे थे. जैसे ही वह उठकर कुछ कदम आगे बढ़े, उनके वफादार अधिकारी टिशू पेपर लेकर कुर्सी के पास पहुंच गए. उन्होंने न सिर्फ कुर्सी पर किम के निशान को मिटाया, बल्कि आसपास की चीजों और सामानों को भी अच्छी तरह से साफ किया. वीडियो में एक शख्स यही करता हुआ दिख रहा है. साथ ही, एक महिला उस ग्लास को हटाती दिखाई दे रही है जिससे शायद उत्तरी कोरिया के राष्ट्रपति ने पानी पिया होगा.

उत्तरी कोरियाई नेता के साथ आए कर्मचारी किम की उपस्थिति के सभी निशानों को मिटाने में लगे हुए थे. उन्होंने उस ग्लास को उठाया जिससे उन्होंने पानी पिया था, कुर्सी के गद्दे को पोंछा और फर्नीचर के उन हिस्सों को साफ किया जिन्हें कोरियाई नेता ने छुआ था.

सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि किम जिन चीजों को भी छूते हैं, उनके निशान मिटाए जाते हैं और उस जगह को सैनिटाइज किया जाता है. यहां तक कि फुटप्रिंट भी मिटा दिए जाते हैं. यह प्योंगयांग की सख्त सुरक्षा और गोपनीयता प्रोटोकॉल का हिस्सा है.

किम 3 सितंबर को मिलिट्री परेड से इतर बीजिंग में कई नेताओं से मिले थे.

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि ऐसा ही व्लादिमीर पुतिन के बॉडीगार्ड भी करते हैं. वे पुतिन के साथ पूप सूटकेस लेकर चलते हैं. माना जाता है कि ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि दुश्मन या किसी को भी सेहत आदि के बारे में पता न चले.

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि गद्दाफी और सद्दाम हुसैन को भी ऐसा करना चाहिए था.

हालांकि, इस तरह की जानकारी कोई भी देश आधिकारिक रूप से कभी नहीं बताता है, चाहे वह ट्रंप की बात हो, जिनपिंग, पुतिन या किम की.

कुछ अन्य वेब स्टोरीज

Story 1

दिल्ली में यमुना का कहर: जलस्तर 207 मीटर पार, लोग बिस्किट के सहारे जीने को मजबूर

Story 1

गुस्से में बल्ला लेकर बच्चे के पीछे दौड़ा बल्लेबाज!

Story 1

फिंगर प्रिंट से पॉटी तक, किम जोंग उन क्यों नहीं छोड़ते कोई सबूत?

Story 1

पार्टी में साजिश! बीआरएस से निलंबित होने के बाद के. कविता का इस्तीफा

Story 1

मामूली शरारत बनी मौत: डोरबेल बजाने पर बच्चे की जान ली

Story 1

मेरी मां बीच से फाड़ देंगी! - भाजपा MLA की बेटी का सपा कार्यकर्ताओं को करारा जवाब, मचा हंगामा

Story 1

खजराना के गणेश जी का दिव्य स्वरूप: हीरे-मोती से सजे गणपति, पूरी करते हैं मनोकामनाएं

Story 1

करारी हार के बाद इंग्लैंड रैंकिंग में फिसला, वसीम जाफर ने उड़ाया माइकल वॉन का मज़ाक

Story 1

पुतिन से मुलाकात के बाद किम जोंग उन की टीम ने मिटाए सारे सबूत!

Story 1

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड: ब्लू टीशर्ट वाले ने जान पर खेलकर बचाई बुजुर्ग की जान, वीडियो वायरल