हमीरपुर, [दिनांक]। खाद के लिए सुबह से लाइन में खड़े किसानों ने खाद न मिलने पर कानपुर सागर हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर एसडीएम और पुलिस मौके पर पहुंचे और किसानों से बातचीत कर करीब दो घंटे बाद जाम खुलवाया।
जाम खुलवाने के दौरान किसानों को समझाते हुए एसडीएम करनवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, एक झापड़ मारेंगे तो पेशाब निकल जाएगा।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस मामले पर एसडीएम करनवीर सिंह का कहना है कि भीड़ में मौजूद एक 16 वर्षीय किशोर किसानों को उकसा रहा था। उन्होंने यह बात उसे डांटते हुए कही थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी भी किसान या बुजुर्ग व्यक्ति के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया है।
क्षेत्र में खाद की किल्लत के चलते किसान बेहद परेशान हैं। रबी की फसल का समय नजदीक आने के साथ ही किसानों का धैर्य जवाब दे रहा है।
मंगलवार सुबह मौदहा कस्बे की क्रय विक्रय समिति और पीसीएफ में खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। किसानों ने लाइन भी लगा ली थी। जब उन्हें पर्याप्त खाद न होने की सूचना दी गई तो गुस्साए किसानों ने कानपुर सागर हाईवे पर बड़ा चौराहा से पिपरौंदा मार्ग के बीच जाम लगा दिया। जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत पीसीएफ केंद्र पहुंचकर किसानों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान किसानों और अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
एसडीएम करनवीर सिंह किसानों को खाद मुहैया कराने का आश्वासन दे रहे थे, तभी एक किशोर ने कुछ कहा। इस पर एसडीएम ने उसे डांटते हुए कहा कि एक झापड़ मारूंगा तो पेशाब कर देगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
किसानों को भड़काने वाले किशोर को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पीसीएफ केंद्र के प्रभारी रमाशंकर कुशवाहा ने बताया कि डीएपी खाद का वितरण चल रहा था। किसानों ने खाद वितरण में बाधा डाली और हाईवे जाम कर हंगामा करने लगे।
उपजिलाधिकारी करनवीर सिंह ने कहा कि एक युवक बीच में बोल रहा था, जिसके कारण उन्होंने ऐसा बोल दिया था। कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने बताया कि किशोर से माफीनामा लिखवाकर उसे छोड़ दिया गया है।
*खाद संकट पर किसानों का जाम, #Hamirpur #SDM की विवादित टिप्पणी #viralvideo #khad #fertilizercrisis pic.twitter.com/cGraMJ2DyT
— Anurag shukla (@Aanuragshukla) September 9, 2025
नेपाल में जेन Z का विरोध: संयुक्त राष्ट्र ने बातचीत का किया आग्रह, 19 मौतों पर जताई चिंता
दिल्ली में इंटरस्टेट ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, 17 करोड़ की हेरोइन जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
रोहित शर्मा आधी रात को अस्पताल क्यों? वीडियो वायरल होने से फैंस चिंतित
आप विधायक मेहराज मलिक की हिरासत पर बवाल, उमर अब्दुल्ला ने बताया बेगुनाहों को तंग करना
एशिया कप 2025: सूर्यकुमार की चेतावनी - हम दिखाएंगे एग्रेशन , पाकिस्तानी कप्तान ने भी भरी हुंकार
जीएसटी कटौती: कंपनियां नहीं कर पाएंगी ग्राहकों को धोखा, पुराने स्टॉक पर लिखने होंगे दो MRP!
मां संग स्कूटर पर बच्ची की मस्ती ने जीता दिल, वायरल वीडियो ने दिलाई बचपन की याद
नेपाल में तख्तापलट: क्या पड़ोसी देश श्रीलंका और बांग्लादेश के रास्ते पर?
Gen-Z के गुस्से का शिकार नेपाल: वित्त मंत्री सड़क पर पीटे गए, संसद में सेना के हथियार लूटे!
₹810 का खाना ₹1,473 में: स्विगी पर दाम को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा