भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को चेतावनी दी है. भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्तों में तनाव है. जब कप्तान सूर्या से पूछा गया कि क्या इसका मैच पर कोई असर पड़ेगा, तो उनके जवाब ने सबका ध्यान खींचा.
एशिया कप से पहले सभी 8 कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसी कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा भी मौजूद रहे.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि टीम इंडिया जब भी मैदान में उतरती है तो एग्रेशन के साथ उतरती है.
सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम जब भी मैदान में उतरते हैं तो एग्रेशन के साथ आते हैं. आप बिना एग्रेशन क्रिकेट नहीं खेल सकते. मैं कल मैदान में वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं.
पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने भी जवाब देते हुए कहा, जो भी एग्रेसिव होना चाहता है, उनका स्वागत है बशर्ते ये आक्रामकता सिर्फ मैदान तक सीमित रहे.
बताया जा रहा है कि एशिया कप के लिए पाक टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं हैं. यह सलमान आगा की कप्तानी में पाक टीम का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा.
सूर्यकुमार यादव ने यह भी कहा कि मैदान पर गुस्सा नियंत्रित करने के लिए किसी विशेष निर्देश की आवश्यकता नहीं है. मैदान पर उतरते ही आक्रामकता स्वाभाविक रूप से आ जाती है.
रोहित शर्मा की टी20 रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 22 में से 17 मैच जीते हैं और उनकी कप्तानी में टीम एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. सूर्या के सामने बड़ी चुनौती ये होगी कि वो पहली बार किसी बहुपक्षीय टूर्नामेंट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे होंगे.
प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन पर पूछे जाने पर सूर्यकुमार यादव ने कहा, अभी तक सब बढ़िया चल रहा है, क्यों बिना मतलब के उंगली करना है.
Q - Given the recent situation between India and Pakistan, do you think players need special instructions to control their anger?
— kuldeep singh (@kuldeep0745) September 9, 2025
Suryakumar Yadav - Aggression is always present when we step out on the field. #AsiaCup2025 #AsiaCup #INDvPAK pic.twitter.com/m1VJ4vcWOj
उपराष्ट्रपति चुनाव: मोदी समेत 528 सांसदों ने डाला वोट, गडकरी-खड़गे ने मिलाए हाथ!
नेपाल में राजनीतिक भूचाल: पीएम ओली का इस्तीफा, राजधानी में आगजनी, हवाई सेवा ठप
नेपाल में हाहाकार: वित्त मंत्री को दौड़ाकर पीटा, प्रधानमंत्री ओली का इस्तीफा!
राष्ट्रपति भवन, संसद और सुप्रीम कोर्ट जलकर खाक, नेपाल में बवाल
सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने पर जगदीप धनखड़ ने दी बधाई!
खाद संकट पर किसानों का हंगामा, एसडीएम का विवादित बोल
नेपाल में बवाल: प्रदर्शनकारियों का उग्र प्रदर्शन, आगजनी और इस्तीफों की मांग
दिल्ली में 13 सितंबर को लोक अदालत: चालान भरने का सुनहरा मौका!
नेपाल में जेन-ज़ी का विद्रोह: सुडान गुरूंग बने युवा आक्रोश का प्रतीक
नेपाल में सोशल मीडिया तख्तापलट ? Gen Z क्रांति का भारत के नजरिए से विश्लेषण