दिल्ली पुलिस ने राजधानी और आसपास के राज्यों में सक्रिय एक बड़े ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 17.80 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई है.
ये सिंडिकेट लंबे समय से हाई क्वालिटी स्मैक की सप्लाई कर रहा था. नशे की इस सप्लाई चेन में इस्तेमाल की गई एक कार और स्कूटर को भी जब्त कर लिया गया है.
विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) संजीव कुमार यादव ने बताया कि इस ड्रग कार्टेल के खिलाफ ऑपरेशन की शुरुआत 28 जून से शुरू की गई थी. उस दिन रोहिणी इलाके से 24 वर्षीय गौरव को पकड़ा गया था. तलाशी में उसके पास से 1.4 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी.
गौरव से पूछताछ के बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ी. उसने कबूल किया कि वो वंश पोपट नाम के एक व्यक्ति से हेरोइन खरीदता है.
इसी सुराग के आधार पर 2 सितंबर को पुलिस ने दिल्ली से 19 वर्षीय वंश पोपट को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 26 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. उसने पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा किया. उसने बताया कि असली सप्लायर उत्तर प्रदेश का रहने वाला 26 वर्षीय अरसलाम खान उर्फ दानिश है.
इस इनपुट पर 6 सितंबर को पुलिस टीम ने रामपुर के पास जाल बिछाया. दानिश की कार को रोक लिया. तलाशी के दौरान दानिश की कार से 2.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
गौरव स्कूल छोड़ने के बाद पहले अवैध शराब का धंधा करता था, लेकिन फिर उसने नशे की दुनिया में कदम रख लिया. वहीं वंश पोपट पहले बेरोजगार था. उसने शुरुआती दौर में मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी के पार्कों में स्मैक के छोटे पैकेट बेचना शुरू किया था. इसके बाद वह सीधे दानिश से जुड़ गया.
दानिश की कहानी भी चौंकाने वाली है. वह एक बाइक मैकेनिक था, लेकिन जल्दी मुनाफा कमाने के चक्कर में दो साल पहले नशे की तस्करी में उतर आया.
पुलिस के मुताबिक यह कार्टेल बेहद संगठित ढंग से काम करता था. हाई-क्वालिटी स्मैक को कार और स्कूटर जैसों वाहनों में छिपाकर दिल्ली और आसपास के राज्यों में सप्लाई करता था.
इस ऑपरेशन के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई थी. एसीपी राज कुमार (एएनटीएफ) की देखरेख में इस टीम ने दिल्ली से उत्तर प्रदेश तक लगातार छापेमारी के बाद इस ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया है.
*🚨 💊 BIG NARCOTICS BUST BY ANTF, CRIME BRANCH, DELHI 💊🚨
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) September 9, 2025
In line with the Nasha Mukth Bharat Abhiyan, ANTF, Crime Branch cracks down on a highly organized interstate drug cartel!
🔹 2 key members arrested
🔹 Smack worth ₹17.80 CR seized
🔹 I-20 car & scooty used for… pic.twitter.com/lR69b1VA2D
नेपाल में ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन: वित्त मंत्री की सड़कों पर पिटाई, पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी की आग में झुलसकर मौत
जीएसटी कटौती: कंपनियां नहीं कर पाएंगी ग्राहकों को धोखा, पुराने स्टॉक पर लिखने होंगे दो MRP!
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री देउबा प्रदर्शनकारियों के हत्थे चढ़े, हुए लहूलुहान!
नेपाल में कोहराम: राष्ट्रपति भवन पर हमला, प्रचंड का घर जला, सड़कों पर धुआं!
पिता की हत्या की जांच में पुलिस का लापरवाह रवैया, जीशान सिद्दीकी का बड़ा आरोप
महिंद्रा थार हुई ₹1.35 लाख तक सस्ती! 22 सितंबर के बाद मचेगी लूट
प्रो कबड्डी लीग 2025: आज चार टीमों के बीच महासंग्राम, दबंग दिल्ली शीर्ष पर पहुंचने को बेकरार
घर है, कार है, पर जीवन में मज़ा नहीं! 90% लोगों की ज़िंदगी लोन पर
सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 10 ग्राम की कीमत 1.12 लाख रुपये तक पहुंची
सीपी राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति बनने पर जगदीप धनखड़ ने दी बधाई!