स्कूल से लौटते समय एक बच्ची का अपनी मां के साथ स्कूटर पर मस्ती करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स का दिल जीत लिया है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है।
वीडियो में, एक बच्ची अपनी मां के साथ स्कूटर पर बैठी हुई है, जबकि स्कूटर एक सिग्नल पर रूका हुआ है। बच्ची बेफिक्र होकर गाना गा रही है।
स्कूटर के पीछे खड़े किसी वाहन से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में बच्ची पीछे की ओर चेहरा करके बैठी है और कुछ गुनगुना रही है। वह बीच-बीच में अपनी मां से भी बात कर रही है, हालांकि यह स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रहा कि वह क्या कह रही है।
एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में बच्ची की मस्ती और बेफिक्री देखकर यूजर्स को अपने बचपन के दिन याद आ गए। कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपने बचपन के दिनों को साझा किया।
हालांकि, कुछ यूजर्स ने बच्ची के स्कूटर पर बैठने के तरीके को गलत बताते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। उनका मानना है कि इस तरह बैठने से बच्ची असुरक्षित है।
वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से ही दो लाख से अधिक यूजर्स देख चुके हैं और नौ हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सच में, बचपन के दिन सबसे अच्छे होते हैं।
एक अन्य यूजर ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा, मुझे उम्मीद है कि आपने नाबालिग बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले उस माता-पिता से इजाजत ली होगी? वहां बहुत सारे पीडोफाइल और पागल लोग छिपे हुए हैं और बाइक की नंबर प्लेट ही सब कुछ बता रही है।
एक तीसरे यूजर ने मां को संबोधित करते हुए कहा, मैडम बच्ची की खातिर ही हेलमेट लगा लिया करिए... या कृपया 2 व्हीलर या 4 व्हीलर में अंतर समझिए जिस हिसाब से बिटिया बैठी है...
एक अन्य यूजर ने बच्चों की मासूमियत की सराहना करते हुए लिखा, बच्चों की मासूमियत ही संसार को रहने लायक बनाती है वरना बड़े तो चालाकियों में ही जिंदगी गुजार देते हैं।
जिंदगी की सबसे खूबसूरत पल यही है 😍 pic.twitter.com/1f1PUUoVf6
— Pratima Chauhan (@Pratimach_98) September 8, 2025
दिल्ली बाढ़: पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बयां किया पीड़ितों का दर्द, सरकार से की तत्काल मदद की मांग
सी. पी. राधाकृष्णन बने भारत के अगले उपराष्ट्रपति, एनडीए उम्मीदवार की प्रचंड जीत
उपराष्ट्रपति चुनाव: मोदी समेत 528 सांसदों ने डाला वोट, गडकरी-खड़गे ने मिलाए हाथ!
गाजा में हाहाकार के बीच भारत-इजराइल डील: ओवैसी ने बताया शर्मनाक कदम!
इजराइल का अप्रत्याशित हमला: दोहा में दागी मिसाइलें, हमास नेताओं को निशाना बनाया!
हिमाचल के बाढ़ पीड़ितों के लिए PM मोदी का खजाना, सुक्खू सरकार को मिलेंगे 1500 करोड़!
सहारनपुर में आटा चक्की पर मासूम से छेड़छाड़: वीडियो वायरल, क्यों मचा है बवाल?
नेपाल में बिगड़े हालात: भारत ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा टालने की सलाह, हेल्पलाइन नंबर जारी, उड़ानें रद्द
वोटिंग से पहले भड़के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, पत्रकार को लगाई फटकार!
मां संग स्कूटर पर बच्ची की मस्ती ने जीता दिल, वायरल वीडियो ने दिलाई बचपन की याद