आईसीसी विश्व कप 2027 अभी दूर है, लेकिन कुछ टीमों के लिए ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन की दौड़ शुरू हो गई है. 2019 की चैंपियन इंग्लैंड, अपने खराब प्रदर्शन के कारण, इस समय विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार नहीं है.
गुरुवार को, हैरी ब्रुक की इंग्लैंड टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 331 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच रनों से हार गई. 1998 के बाद से यह इस प्रारूप में उनकी पहली सीरीज हार थी. पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया था. तीन मैचों की सीरीज अब दक्षिण अफ्रीका के कब्जे में है.
लॉर्ड्स मैच से पहले, दक्षिण अफ्रीका ने केवल 132 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम को सात विकेट से हरा दिया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 24.3 ओवर में 131 के स्कोर पर ढेर हो गई. केशव महाराज ने 4 विकेट चटकाए और इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाईं का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. टीम की ओर से केवल जेमी स्मिथ ने 54 रनों की पारी खेली और कोई बल्लेबाज 20 के आंकड़े को नहीं छू पाया. दक्षिण अफ्रीका ने 20.3 ओवर में 137 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. एडेन मारक्रम ने 55 गेंद पर 86 रनों की बेजोड़ पारी खेली.
तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया, जहां मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 330 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसमें मैथ्यू ब्रिट्जके ने 86 रनों की पारी खेली. इस मैच में ब्रिट्जके लगातार पांच मैचों में अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी भी बनें. जवाब में इंग्लैंड की टीम पांच रन पीछे रह गई. जो रूट और जोस बटलर ने 61-61 रनों की पारी खेली. जैकब बेथल ने भी पचासा जड़ा. इस हार के बाद ही इंग्लैंड ने वनडे सीरीज गंवा दी.
आईसीसी विश्व कप 2027 के क्वालीफिकेशन नियमों के अनुसार, मेजबान दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे बिना किसी परेशानी के क्वालीफाई कर सकते हैं. अब रैंकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें तय होंगी. 14 टीमों वाला यह टूर्नामेंट होने के कारण, बाकी टीमों का फैसला क्वालीफायर के जरिए होगा.
मौजूदा वनडे टीम रैंकिंग के अनुसार, इंग्लैंड 8वें स्थान पर है और अगर यही स्थिति रही तो वे अपना मौका गंवा सकते हैं. वेस्टइंडीज और बांग्लादेश, जिस तरह से खेल रहे हैं, उसे देखते हुए, दोनों इस स्थान से चूकने वाली अन्य टीमें हो सकती हैं.
सिर्फ इंग्लैंड पर ध्यान केंद्रित करें तो 2025 उनके लिए 50 ओवर के प्रारूप में एक कठिन वर्ष रहा है.
इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले ही दौर में बाहर हो गई थी. दरअसल, 2023 विश्व कप के बाद से, टीम ने खेले गए 21 मैचों में से केवल सात में ही जीत हासिल की है.
विश्व कप से पहले, उनका सामना दुनिया की कुछ बेहतर टीमों से होगा. उन्हें अक्टूबर के अंत में न्यूजीलैंड के साथ एकदिवसीय मैचों में खेलना है, उसके बाद नवंबर में श्रीलंका के साथ, फिर अगले जुलाई में भारत के साथ और फिर सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ एक और सीरीज खेलनी है. इंग्लैंड अपने जितने भी आगामी सीरीज गंवाएगा, वह वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन से दूर होता चला जाएगा.
🚨 MATCH RESULT 🚨
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 4, 2025
The Proteas held their nerve at Lord’s with brilliant death bowling to claim victory by 5 runs! 🔥
A 2-0 lead means the Proteas have sealed the ODI series with a game to spare. 🇿🇦🏆#WozaNawe pic.twitter.com/0kj1hZTVpL
वर्ल्ड कप 2027: क्या इंग्लैंड को मिलेगा सीधा टिकट? दक्षिण अफ्रीका ने दिया बड़ा झटका!
आखिरकार क्यों Lionel Messi की आंखों से छलके आंसू?
दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट! 27 राज्यों में अगले 6 दिनों तक बरसेंगे बादल
पहले गाली, अब बीड़ी: क्या कांग्रेस ने बिहार चुनाव से पहले कर लिया एक और ‘सेल्फ गोल’?
वनडे में इंग्लैंड का हाल बेहाल, श्रीलंका शीर्ष पर, भारत का स्थान जानिए
तड़पते नाग को देखती रही नागिन, वायरल वीडियो ने रुला दिया!
बीड़ी और बिहार से उठा बवंडर, कांग्रेस और करप्शन तक पहुंची बात!
NFS: कांग्रेस का मोदी सरकार पर नया हमला, क्या है ये NFS का खेल?
टेस्ला की भारत में धमाकेदार एंट्री! पहली कार महाराष्ट्र के मंत्री को सौंपी
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अस्पताल में भर्ती, कैबिनेट बैठक स्थगित!