मुंबई: टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपनी कारों की डिलीवरी शुरू कर दी है। शुक्रवार को कंपनी ने महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को पहली कार बेची।
सरनाईक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित टेस्ला के नए शोरूम से मॉडल वाई की डिलीवरी ली।
परिवहन मंत्री ने कहा कि उन्होंने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के लिए यह कार खरीदी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं चाहता हूं कि बच्चे कम उम्र से ही इन कारों को देखें और टिकाऊ परिवहन के महत्व को समझें। सरनाईक ने यह भी कहा कि वह प्रतीकात्मक रूप से यह कार अपने पोते को उपहार में देंगे।
हालांकि, टेस्ला के भारत में आने को लेकर जितनी चर्चा थी, बिक्री उतनी नहीं हो पाई है। रिपोर्टों के अनुसार, जुलाई के मध्य में बुकिंग शुरू करने के बाद से कंपनी को केवल 600 से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं।
वैश्विक स्तर पर टेस्ला कुछ ही घंटों में इतनी कारें बेच देती है। कंपनी इस साल भारत में 350 से 500 कारें शिप कर सकती है, जिसकी पहली खेप सितंबर की शुरुआत में शंघाई से आ चुकी है।
शुरुआत में डिलीवरी मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम तक सीमित रहेगी।
सरनाईक ने डिलीवरी के समय कहा, भले ही आज लागत थोड़ी ज्यादा हो, लेकिन सही उदाहरण पेश करना और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना अधिक महत्वपूर्ण है।
उन्होंने अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल छूट जैसे महाराष्ट्र के प्रोत्साहनों पर प्रकाश डाला और बताया कि राज्य परिवहन विभाग पहले ही लगभग 5,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीद चुका है।
टेस्ला भारत में अपनी योजनाओं को आगे बढ़ा रही है। कंपनी मुंबई और दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है और अगले साल दक्षिण भारत में एक नया एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने की तैयारी कर रही है।
*#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Delivery of the first Tesla (Model Y) car from Tesla Experience Centre at Bandra Kurla Complex, Mumbai, being made to the State s Transport Minister Pratap Sarnaik.
— ANI (@ANI) September 5, 2025
Tesla Experience Center , the first in India, was inaugurated on July 15 this… pic.twitter.com/UyhUBCYygG
क्या ब से बीड़ी, ब से बिहार? केरल कांग्रेस के ट्वीट से मचा सियासी बवाल
राष्ट्रपति मुर्मू आज दिल्ली में करेंगे प्रदेश के दो शिक्षकों का सम्मान!
शिक्षक दिवस 2025: बॉलीवुड के ये एक्टिंग गुरु, एक्टर ही नहीं इंसानों को देते हैं नया जन्म
इतनी डेरिंग है तुम में? महिला IPS और डिप्टी CM अजित पवार की तीखी बहस का वीडियो वायरल
अभिजीत मजुमदार की हालत नाजुक, कोमा में पहुंचे, AIIMS में आईसीयू में भर्ती
पंजाब में विनाशकारी बाढ़: 43 की मौत, 25 साल का रिकॉर्ड टूटा
टोटी चोरी बयान पर माफी मांगें केतकी सिंह, भेजा गया कानूनी नोटिस!
क्या चीन ने सचमुच नदी में उतारी AI रोबोटिक मछली?
लगता है हमने भारत-रूस को चीन के हाथों खो दिया: ट्रंप का सनसनीखेज बयान
क्या भारत और रूस, चीन के खेमे में? ट्रम्प का दावा!