फुटबॉल जगत के दिग्गज लियोनेल मेसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 38 वर्षीय मेसी ने संकेत दिया कि यह उनके देश की धरती पर खेला गया आखिरी क्वालिफायर मुकाबला हो सकता है।
मैच शुरू होने से पहले ही स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया। माहौल किसी बड़े जश्न से कम नहीं था, मानो पूरा अर्जेंटीना अपने हीरो को विदाई देने आया हो। मैच के दौरान मेसी की आंखों में आंसू नजर आए।
पहले हाफ में ही मेसी ने अपनी पुरानी चमक दिखाई और 39वें मिनट में शानदार गोल दागकर अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई। जैसे ही गेंद गोलपोस्ट में गई, स्टेडियम गूंज उठा और फैंस मेसी-मेसी के नारों से आसमान गुंजायमान कर दिया। आंसुओं के बावजूद उनके चेहरे पर जज़्बा साफ झलक रहा था।
मैच के बाद मेसी ने कहा कि यह मुकाबला उनके लिए बेहद खास था क्योंकि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप क्वालिफायर मैच अर्जेंटीना की धरती पर था। उन्होंने बताया कि इस पल को खास बनाने के लिए उनकी पत्नी, बच्चे, माता-पिता और भाई-बहन भी स्टेडियम में मौजूद थे।
हालांकि मेसी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर साफ-साफ कुछ नहीं कहा, लेकिन इशारों में बता दिया कि 2026 का वर्ल्ड कप उनके करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट हो सकता है। उनके इस बयान के बाद साउथ अमेरिकन फुटबॉल काउंसिल (CONMEBOL) ने सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि द लास्ट डांस इज़ कमिंग।
अर्जेंटीना के कोच लियोनल स्कालोनी भी मेसी की भावनाओं से प्रभावित नजर आए। उन्होंने कहा कि मेसी के साथ काम करना उनके करियर का सबसे सुखद अनुभव रहा है और वे चाहते हैं कि फैंस भी इस पल का भरपूर आनंद लें क्योंकि मेसी इस सम्मान के पूरी तरह हकदार हैं।
मैच के बाद जब उनसे भविष्य को लेकर सवाल पूछा गया तो मेसी ने साफ शब्दों में कहा कि उन्होंने पहले भी कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि वे एक और वर्ल्ड कप खेलेंगे। उनकी उम्र में यह सोचना बिल्कुल तर्कसंगत है कि शायद वे न खेलें। हालांकि मेसी ने अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि वे हर दिन अपने शरीर और मन की स्थिति को परख रहे हैं।
Messi can’t hold back the tears.
— TheScreenshotLad (@thescreenlad) September 4, 2025
Messi loves Argentina.
Messi loves football.
pic.twitter.com/cbzWx3mBwI
भारत-पाक सीमा 30 KM तक गायब! बाढ़ ने बहा दी सरहद, ग्रामीण कर रहे पहरा
उपमुख्यमंत्री अजित पवार की IPS अधिकारी से बातचीत पर विवाद, दी सफाई
गाजा को लेकर इजरायली रक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान: कार्रवाई शुरू होने पर बंद नहीं होगी!
शिक्षक दिवस पर सचिन तेंदुलकर ने गुरुओं को किया याद, पिता के लिए लिखा भावुक नोट
रंगभेद पर कनाडाई लड़की का करारा जवाब: कहा - मेरा बॉयफ्रेंड इंडियन, दफा हो जाओ!
वीडियो: एक गड्ढा और जिंदगी खतरे में! बाल बाल बचा युवक
बिहार चुनाव से पहले बीड़ी-सिगरेट की राजनीति गरमाई! कांग्रेस के बयान पर बवाल
नवारो की ब्राह्मण टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय का करारा जवाब
गणेश पंडाल में नवनीत राणा का अनोखा अंदाज, जमकर बजाया ढोल!
उमंग सिंघार के आदिवासी हूं हिंदू नहीं बयान पर भड़के सीएम मोहन यादव, बोले- मुझे शर्म आती है कि...