9 year ago
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी और उनकी पत्नी के बीच तीसरे बेटे को लेकर चल रहे विवाद में डीएनए रिपोर्ट का खुलासा हो चुका है । रिपोर्ट के अनुसार मां-बेटे का डीएनए तो मैच हो गया पर साहब सिंह के डीएनए से मिलान नहीं हुआ है। सैनी की पत्नी ने परिवार न्यायालय में विवाद दायर किया है, अभी अदालत से मांग की गई है कि डीएनए किसी अन्य एजेंसी से जांच करवाए जांए। फिलहाल अदालत ने अगली सुनवाई की तिथि दस फरवरी तय कर दी है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए





























