9 year ago
अमेरिका भारत के विरोध के बावजूद भी पाक को 8 F- 16 विमान देने को तैयार हो गया है। पाक के रक्षामंत्री ख्वाज़ा आसिफ ने कहा कि वाशिंटन में पाक के पूर्व राजदूत हक्कामी और भारत के विरोध के बाद भी अमेरिका ने उसे 8 F- 16 लड़ाकू विमान देने की हामी भर दी है। कुछ दिन पहले मिली खबर के अनुसार अमेरिकी कांग्रेस ने लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान को बेचने पर रोक लगा दी थी। सूत्रों के अनुसार अब अमेरिका पाक को F- 16 लड़ाकू विमान बेचने को राजी है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए