9 year ago
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम क्रासओवर एस-क्रॉस के मूल्य में 2.0 लाख रुपये से अधिक की कटौती की है। कार को लेकर लोगों की ठंडी प्रतिक्रिया को देखते हुए कंपनी ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने खुदरा दुकान सीरीज नेक्सा की शुरुआत के साथ पिछले साल 1.6 लीटर और 1.3 लीटर इंजन के साथ एस-क्रॉस लॉन्च की थी। हालांकि कीमत मुद्दे के कारण वाहन की बिक्री प्रभावित हुई। यह कार 8.34 - 13.74 लाख रुपए की रेंज में है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए