9 year ago
बीते 10 सालों में पहली बार सौर मंडल के पांच चमकदार ग्रह (मर्कुरी, वीनस, मार्स, जुपिटर और सैटर्न) नंगी आंखों से आसमान में एक साथ देखे जा सकेंगे। ग्रह भोर आकाश में सही ऑस्ट्रेलिया भर से दिखाई दे रहे हैं और बुधवार से शुरू हो रही इस खगोलीय घटना को लोग 20 फरवरी तक रोज़ सूर्योदय से करीब 45 मिनट पहले देख सकेंगे। 13-19 अगस्त के बीच यह नज़ारा दोबारा देखा जा सकेगा। बृहस्पति उत्तर में उज्ज्वल है, बुध की उपस्थिति यह परिवार पूरा करती है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए