9 year ago
विनिर्माण क्षेत्र से लगातार घटते फोकस के चलते विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन की आर्थिक विकास दर घट कर साल 2015 में 6.8% रही। हालाँकि विकास दर साल के अंतिम तिमाही के लिए अनुमानित दर 6.8% ही रही जो कि तीसरी तिमाही विकास दर (6.9%)से कम थी। अर्थशास्त्रियों ने पूरे साल की विकास दर 6.9% रहने का अनुमान लगाया था जो कि साल 2014 की GDP से कम था ।साल 2014 में चीन की आर्थिक विकास दर 7.3% थी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए