9 year ago
पेरेंट्स को हमेशा फ़िक्र रहती है कि कहीं बच्चे छुप कर ऑनलाइन अश्लील फ़िल्में तो नहीं देख रहे , लेकिन पेरेंट्स की ये परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी। जल्द ही बाज़ार में एक ऐसा टूल आने वाला है जिसके ज़रिये पेरेंट्स अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रख पाएंगे। एक अंग्रेजी अख़बार के मुताबिक टेलिकॉम कंपनियों, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की न्यूज़ीलैंड की कंपनी BNSL के साथ `बडी गॉर्ड पैरेंटल कंट्रोल सॉल्यूशन` के यूज़ के लिए बात चल रही है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए