9 year ago
सूत्रों ने सोमवार को कहा कि सम-विषम योजना मई-जून में स्कूल की गर्मी की छुट्टियों के दौरान दोबारा शुरू होने की उम्मीद है जिसके तहत फिर से ऑड नंबर की गाड़ियां ऑड तारीख पर और इवन नंबर की गाड़ियां इवन नंबर की तारीख को चलेगी। दिल्ली में सम-विषम योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए दिल्लीवासियों की पूरा योगदान रहा और इससे काॅफी हद तक प्रदूषण पर भी काबु रहा। सबके सकरात्मक विचारों को देखते इसे दोबारा शुरू होने की आशा है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए