9 year ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सिक्किम की राजधानी गंगटोक में ऑर्गेनिक फार्मिंग (जैविक खेती) पर एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "मुझे फूल जैसा नाजुक मत बनने देना। मैं कांटों के बीच रहा हूं। मुझे कांटों के बीच ही रहना है।" मोदी ने यह बात सिक्किम में फूलों की तीन प्रजातियों के नामकरण पर कही। मोदी ने सिक्किम को देश का पहला ऑर्गेनिक स्टेट घोषित किया। सिक्किम में ही डेवलप्ड ऑर्किड की तीन किस्मों को नया नाम दिया गया।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए