9 year ago
संजय लीला भंसाली मस्तानी दीपिका पर कुछ ऐसे फ़िदा हुए है कि लगातार तीसरी बार उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन कर लिया। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक भंसाली की अगली फिल्म में दीपिका ही लीड रोल में होंगी। कहा जा रहा है की यह फिल्म शायर साहिर लुधियानवी और कहानीकार अमृता प्रीतम की असल जिंदगी की कहानी पर आधारित होगी। फिल्म का नाम होगा `गुस्ताखियाँ` और इस फिल्म में उनके साथ होंगें `पीकू` के कोस्टर इरफ़ान खान।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए