9 year ago
पाकिस्तान का पेशावर एकबार फिर ज़ोरदार धमाके से दहल गया। अब तक की ख़बरों के मुताबिक इस धमाके में 11 लोगो के मारे जाने की और एक दर्जन से ज़्यादा लोगों के घायल होने की सुचना है। यह धमाका मंगलवार को सुबह पेशावर के करखानू बाजार में हुआ। सूत्रों के अनुसार जहाँ धमाका हुआ वहां एक पुलिस चेक पोस्ट भी बानी हुई है, हालांकि अभी तक धमाके में किसी पुलिसकर्मी के हताहत होने की खबर नहीं है। धमाके के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए