9 year ago
हाल ही में खबर आई थी कि माइक्रोसॉफ्ट अब लुमिया नहीं बल्कि सर्फेस स्मार्टफोन बनाने पर फोकस करेगी,पर अब कहा जा रहा है कि कंपनी की ओर से आखिरी लुमिया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा।1 फरवरी को माइक्रोसॉफ्ट Lumia 650 पेश करने की तैयारी में है जो बिजनेस फोकस्ड होगा। 1GB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी के अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा होने की उम्मीद है। Lumia 650 आखिरी लुमिया स्मार्टफोन होगा और अब कंपनी सर्फेस स्मार्टफोन पर काम करेगी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए