9 year ago
आतंकी संगठन ISIS अब भारत पर अलग तरह से हमले की साजिश रच रहा है। भारत पहले से ही पाक स्थित कई आतंकी संगठनो के निशाने पर है, अब ISIS भी यहाँ अपनी मौहजूदगी दर्ज करवाने की फ़िराक में है। सूत्रों के अनुसार भारत पर ISIS के `LONE WOLF ATTACK` का खतरा मंडरा रहा है, सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है। `LONE WOLF ATTACK` का मतलब है कि एक शख्स जो किसी एक ग्रुप से जुड़ा हो और अकेला ही हमला करे।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए