9 year ago
फिल्म गजनी से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली चुलबुली आसीन आज जिंदगी की नै शुरुआत कर रही है। सूत्रों के अनुसार आसीन की सुबह क्रिशचन रिवाज से माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी कर ली। ट्वीटर पर एक तस्वीर के सामने आने से इस बात का खुलासा हुआ है वहीं अब वो दिल्ली के एक लग्ज़री होटल दुसित देवरान में राहुल के साथ हिन्दू रीति-रिवाज़ से शादी के बंधन में बंधेंगी। 23 जनवरी को मुंबई में आसीन-राहुल की ग्रैंड रिसेप्शन होगी।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए