9 year ago
शेयर बाज़ार ने हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को कारोबार में तेज़ी के साथ शुरुआत की है। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में करीब 132 अंकों की बढ़त और निफ़्टी में भी करीब 31 अंकों की बढ़त दिखाई। बाजार बंद होते होते सेंसेक्स 1.21 फीसदी यानि 24479.84 पर बंद हुआ और वहीं निफ़्टी भी 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ 7435.10 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 68.91 अंकों की मज़बूती के साथ 24257.28 पर खुला।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए