9 year ago
मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा VAT बढ़ा दिए जाने से राजधानी में डीजल के दामों में 53 पैसे और पेट्रोल के दामों में 96 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है।सरकार ने सोमवार रात से पेट्रोल और डीजल पर VAT बढ़ाते हुए क्रमशः 27% और 18% कर दिया जिससे अब पेट्रोल 59.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल 44.71 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा ।डीजल पर 0.25% प्रतिशत का प्रदूषण सेस भी लगाया गया है। पहले डीजल और पेट्रोल पर 16.6% और 25% का VAT लगता था।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए