9 year ago
इसरो ने बुधवार को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी31 का प्रक्षेपण किया, जिसके ज़रिए पांचवें दिशासूचक उपग्रह आईआरएनएसएस-1ई को सफलतापूर्वक स्थापित किया गया। इसके साथ ही भारत जीपीएस क्षमता हासिल करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ गया है। यह पीएसएलवी की 33वीं उड़ान थी और चारों चरणों को प्रोग्रामिंग के हिसाब से ही काम करते देख मिशन नियंत्रण केंद्र पर मौजूद वैज्ञानिकों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए