9 year ago
वैश्विक वृद्धि दर और क्रूड में तेज़ बिकवाली से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 410 अंक लुढ़ककर 52 सप्ताह के निम्नतम स्तर 24070 पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140 अंक टूटकर 7298.70 पर है, जो जून 2014 के बाद निम्नतम स्तर है। जापान का निक्केई 500 और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसैंग 700 अंक लुढ़का है। दिसंबर में समाप्त तिमाही में 7,290 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज करने के बावजूद रिलायंस का शेयर 3.56% लुढ़का।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए