9 year ago
RBI की बड़ी गलती के चलते 30 हज़ार करोड़ के गलत नोट छापे गए। ख़बरों के अनुसार 10 हज़ार करोड़ के गलत नोट बाजार में जारी भी किये जा चुके है, जबकि 20 हज़ार करोड़ के नोट RBI के पास है। बता दें कि इन गलत नोटों में सिल्वर सिक्योरिटी थ्रेड नहीं है और यह भरी भूल 1000 के नोटों में हुई है। RBI को इस भारी चूक का पता चलने के बाद गलत नोटों को जलाने का फैसला लिया है। साथ ही RBI ने बैंकों को ऐसे नोट एक्सचेंज करने के आदेश दे दिए है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए