9 year ago
आने वाले दिनों में मुस्लिम महिलांए ब्रिटेन में नही पहन पांएगी बुर्का क्य़ोंकि जल्द ही इसपे बैन लगने वाला है। डेविड कैमरन ब्रिटिश के प्रधानमंत्री खुद इसके समर्थन में हैं उन्होंने कहा कि स्कूलों, कोर्ट और सीमावर्ती इलाकों समेत सभी सार्वजनिक स्थलों पर बुर्का जैसे परिधान अब नहीं पहने जांएगे। डेविड ने कहा कि जब आप किसी संस्था या एजेंसी के संपर्क में आते हैं जैसे कि आप कोर्ट में हैं तो ऐसी जगह पर जरूरी होता है आप का चेहरा दिखे।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए