9 year ago
"ब्लैकबेरी" कनाडा की मोबाइल हैंडसेट कंपनी अपना पहला एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन `प्राइव` 28 जनवरी को भारत में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने एक बार फिर से अपनी पकड़ को फिर से मजबूत बनाने के लिए यह कदम उठाया है। 4जी प्रौदयोगिकी पर आधारित इस फोन में 3जीबी रैम, 32 जीबी की मैमोरी और 18एमपी का कैमरा है। कंपनी से मिले संकेतो के तहत "ब्लकबेरी" वर्ष 2016 में एक और एंड्रायड आधारित स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए