9 year ago
बढ़ते आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खतरे का सामना करने के लिए हिंदू स्वाभिमान संगठन ने `धर्म सेना` के नाम से युवाओं की एक फौज खड़ी करी है। हिंदू स्वाभिमान सेना के नेताओं का कहना है कि सेना में 15,000 सैनिक एेसे हैं जो अपनी सुरक्षा और आस्था के लिए मरने तक को तैयार हैं। धर्म सेना में शामिल सभी युवाओं को तलवार और बंदूक चलाने की उच्चित शिक्षा दी जा रही है। इनके 50 ट्रेनिंग कैंप हैं जहां `धर्म सेना` के युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए
























.jpg)

.jpg)


