9 year ago
राष्ट्रीय राजधानी में साइकिल चलाए जाने को बढ़ावा देने के लिये दिल्ली सरकार ने कहा कि वह ऑड-इवन योजना के दौरान चालान से जुटायी गयी राशि से साइकिल की खरीद पर सब्सिडी देगी। परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कार पर पाबंदी वाली योजना जब खत्म होगी तो सरकार इस प्रस्तावित विचार की आगे की प्रक्रिया के लिए एक कमेटी बनाएगी। दिल्ली में ODD EVEN योजना 15 जनवरी को ख़त्म हो रही है, हालाँकि प्रदूषण के स्तर में कोई बड़ी कमी नयी आ पाई।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए