9 year ago
सुप्रीम कोर्ट ने एफसीआई में 370 मजदूरों के महीने में मिल रही सैलरी पर आश्चर्य जताया है। कोट ने क्रेंद्र सरकार से कहा कि इस गड़बड़ी को दूर करने के लिए सक्त कदम उठाए जाएं।कोर्ट के मुताबिक एफसीआई में काफी गड़बडि़यां चल रही है। चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर, जस्टिस एके सिकरी और जस्टिस आर भानुमति की बेंच ने कहा कि एफसीआई के मजदूरों पर जल्द कारवाई की जाएगी।कई अधिकारियों की हत्याएं भी की गई है। मजदूरों का कोई गिरोह है जो इन सब पर नजर रखा है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए