9 year ago
अमरावती: रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ ने शुक्रवार को अपने सस्ते मोबाइल फोन का नाम उजागर किया। कंपनी ने `LYF` ब्रांड के तहत अपना पहला होर्डिंग लगाया। `LYF` 4G प्रद्योगिकी पर आधारित डुअल सिम फ़ोन है जोकि जिओ सिम के साथ-साथ अन्य कंपनियों के नेटवर्क पर भी चलेगा। बता दें कि रिलायंस जिओ अमरावती मैराथन की प्रयोजक है और `LYF` की पहली होर्डिंग यहां लगाया गया।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए