9 year ago
बर्सिलोना के स्टार लियोनेल मेसी का इस सोमवार दुनिया का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना जाना लगभग तय ही है। फीफा के वार्षिक पुरस्कारों के मामले रियल मेड्रिड के रोनाल्डो से 4-3 से आगे चल रहे मेसी, 2015 में अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर उलटफेर कर ,फीफा के बेलोन डीओर कप पर दो वर्षों से चल रहे रोनाल्डो के कब्जे का भी समापन कर देंगे । इस पुरस्कार की लिस्ट में नामित तीन नामों में प्रथम बार ब्राज़ील के मशहूर फुटबॉलर नेमार को भी जगह मिली है।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए