9 year ago
पठानकोट में सेना की वर्दी पहन कर एयरबेस में हुए हमले को मध्यनज़र रखते हुए, सेना ने नए दिशा निर्देश जारी किये है कि आम नागरिक `सेना की वर्दी` से मिलते-जुलते कपडे न पहने, ऐसी वर्दी पहना और बेचना गैरकानूनी है, सेना ने आतंकी हमलों के साथ मुकाबला करने के लिए और भविष्य में ऐसे हमलों से बचने के लिए आम नागरिकों एवं सेना के दुकानदारों से यह अपील की है, क्योकि सेना की वर्दी पहन कर आतंकी देश को नुकसान पंहुचा सकते हैं।
पूरी खबर पड़ें
प्रतिक्रिया दीजिए